• November 24, 2021

एवियन इन्फ्लूएंजा के दृष्टिगत एहतियात बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी

एवियन इन्फ्लूएंजा के दृष्टिगत एहतियात बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी

जयपुर——- एवियन इन्फ्लूएंजा से जोधपुर एवं जयपुर के सांभर क्षेत्र में कौओं व प्रवासी पक्षियों की मौत के दृष्टिगत पशुपालन विभाग ने राज्य में एहतियात बरतने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये है।

पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि एहतियात के तौर पर राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर निगरानी के लिए निर्देश प्रसारित किये हैं।

रोग प्रभावित क्षेत्र में जैव सुरक्षा (Biosecurity measures) तथा इसे विसंक्रमण (Disinfection) के समुचित उपाय करने तथा मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम नहीं कर उनका निस्तारण स्थानीय प्रशासन, निकाय एवं वन विभाग के सहयोग से वैज्ञानिक रीति से करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।

डॉ. मलिक ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र तथा आस-पास के क्षेत्र में मुर्गी-बतख जैसे पालतू पक्षियों तथा अन्य जंगली एवं प्रवासी पक्षियों में किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षणों तथा मृत्यु की सघन निगरानी के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। असामान्य मृत्यु होने की स्थिति में नमूने अविलम्ब ओआईई रेफरेंस लैबोरेटरी, NISHAD भोपाल को वन विभाग द्वारा भिजवाएं जायेंगे।

सांभर क्षेत्र में 5 कौओं सहित 8 पक्षियों की मौत

शासन सचिव ने बताया कि जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में आज 5 कौओं तथा एक-एक उल्लू, गल्ल एवं रूफस ट्रिपी सहित 8 पक्षियों की मौत हुई है। पशुपालन एवं वन विभाग सहित पक्षी प्रेमी संस्थाओं के सहयोग से एक कॉमन टील सहित अन्य घायल पक्षियों का रेसक्यू कर काचरोदा रेसक्यू सेन्टर पर उपचार किया जा रहा है। यहां डम्पिंग यार्ड एक्सीडेंट फाटक के आस-पास के क्षेत्र में ही मृत पक्षी पाये गये हैं। इसके अतिरिक्त जोधपुर जिले के कापरड़ा व रामासानी क्षेत्र में 6 तथा पाली जिले के सरदार समंद बांध क्षेत्र में 4 कुरजां पक्षियों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कौओं व अन्य प्रवासी पक्षियों की असामान्य मृत्यु के निदान के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भिजवाये गये नमूनों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएन्जा वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply