• November 24, 2021

राज्य सरकार की फ्लैगशिप और बाकी योजनाओं को प्राथमिकता और समयबद्ध रूप में पूर्ण करवाएं —- मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य

राज्य सरकार की फ्लैगशिप और बाकी योजनाओं को प्राथमिकता और समयबद्ध रूप में पूर्ण करवाएं —- मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य

जयपुर——- मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप और बाकी योजनाओं को प्राथमिकता और समयबद्ध रूप में पूर्ण करवाएं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन सुशासन की स्थापना को प्रतिबद्ध है इसलिए योजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया इतनी त्वरित होनी चाहिए कि निचले स्तर तक लोगों को हरकदम सुशासन का आभास भी हो।

मुख्य सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय से अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बजट घोषणाओं, जनघोषणा पत्र, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन, राजस्व लक्ष्य अर्जन, अंतर्विभागीय समन्वयन, नवाचार तथा अन्य मुद्दों पर सभी विभागों के प्रमुख शासन सचिवों तथा सचिवों के साथ समीक्षा की गई।

श्री आर्य ने योजनाओं के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं मंर से लगभग 70 प्रतिशत को पूर्ण कर लिया गया है जबकि अन्य प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आम लोगों तक योजनाओं के लाभ त्वरित गति से पहुंचाए जाने को लेकर अत्यधिक संवेदनशील हैं। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर मॉनीटरिंग कर ये सुनिश्चित करें कि योजनाओं और जनघोषणाओं को प्रभावी तथा सक्रिय रूप से संपन्न किया जा रहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य निष्पादन और समस्याओं के निराकरण में नवोन्मेषी और रचनात्मक शैली अपनाकर नागरिकों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाना चाहिए। जनहित के मुद्दों पर अंतर्विभागीय समन्वयन को लगातार उच्च स्तर पर बनाए रखना चाहिए। श्री आर्य ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को राहत मिल रही है और मिलावटखोरों में भय उत्पन्न हो रहा है। लोगों को मिल रहे लाभ को देखते हुए स्वयं मुख्यमंत्री ने इसे सतत और बड़े स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं।

श्री आर्य ने सभी विभागाध्यक्षों से एक समेकित स्थानांतरण नीति का मसौदा तैयार करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा कार्मिक विभाग को परिक्षाओं में साक्षात्कार के विचाराधीन मुद्दे पर भी अन्य विभागों से चर्चा कर शीघ्र प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल ने खनन विभाग की योजनाओं, श्री पवन कुमार गोयल ने शिक्षा विभाग की योजनाओं और स्थानांतरण नीति, श्री सुधांश पंत ने जल जीवन मिशन तथा जलदाय विभाग की अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।

बैठक में सभी विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply