• September 7, 2015

एक वृक्ष को पालना – पांच पुत्रों को पालने के बराबर है – स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़

एक वृक्ष को पालना – पांच पुत्रों को पालने के बराबर है – स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़

जयपुर – चूरू जिले के प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि एक वृक्ष को पालना पांच पुत्रों को पालने के बराबर है, इस कार्य में हर व्यक्ति को अपनी महत्ती भूमिका अदा करना आज की जरुरत है।
चिकित्सा मंत्री शनिवार को चूरू जिला मुख्यालय पर नेचर पार्क में वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया में बढ़़ते पर्यावरण प्रदूषण एवं ग्रीन गैसों के उत्सर्जन के कारण पर्यावरण असंतुलन में निरंतर वृद्घि हो रही है, इस असंतुलन की प्रभावी रोकथाम के लिए वन क्षेत्र को बढ़ाकर प्रकृति को सहज रखना हमारी महत्ती जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार 33 प्रतिशत वन क्षेत्र होना आवश्यक है लेकिन राजस्थान राज्य में 8 प्रतिशत एवं चूरू जिले में 4.8 प्रतिशत वन क्षेत्र है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए चिंता का विषय है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि चूरू शहर में 8 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से नेचर पार्क राजस्थान में प्राकृतिक दृष्टि से एक मिशाल होगा जिसका आगामी एक वर्ष में पूर्णरूप से निर्माण होने से हमारी स्थानीय वनस्पतियों का संरक्षण एवं संवद्र्घन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों के नाम से पेड़ लगाकर उनकी नियमित देखभाल करने तथा समय-समय पर उन पेड़ों के पास खड़े होकर अपनापन जताने से खूब सुकून मिलेगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारी भूली-बिसरी यादों को जिंदा करते है तथा पेड़ों को पालना मानवीय धर्म एवं कर्म है। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने पूर्वजों के नाम से एक-एक पेड़ जरूर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक नेचर पार्क को विकसित बनाने में आमजन से सहयोग प्राप्त करें।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू शहर में नेचर पार्क के विकसित होने पर आमजन को शुद्घ प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। उप वन संरक्षक श्री जी.के. वर्मा ने नेचर पार्क की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप शहर में 100 बीघा भूमि पर 8.73 करोड़ रुपये की लागत से नेचर पार्क में प्राकृतिक वन, सिटी पार्क, हर्बल गार्डन, जन सुविधाएं, प्रवेश द्वार, बैठने की व्यवस्था, वृक्षारोपण आदि महत्ती कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नेचर पार्क के निर्माण के लिए वन विभाग चूरू को अब तक 5 करोड़ 21 लाख रुपये प्राप्त हो गए है तथा पार्क की चार दिवारी का निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है।
इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री, जिला प्रमुख, सभापति श्री विजय कुमार शर्मा, जिला कलक्टर अर्चना सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजपाल सिंह एवं अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नेचर पार्क में अमलतास, बड़, आंवला, नीम, पीपल, जामुन, अशोक आदि के 101 पौधे लगाकर वृक्षारोपण समारोह का श्रीगणेश किया।
समारोह में अतिथियों को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार चौधरी, एसीएफ श्री मनफूल सिंह, श्री नेकीराम, श्री गोपीचंद शर्मा सहित आमजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply