- June 6, 2017
अन्तिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित
जयपुर————–श्रम एवं नियोजन, मंत्री डॉ श्री जसवंत सिंह यादव ने कहा कि अन्तिम छोर के व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है और इस दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है।
डॉ. यादव सोमवार को अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र में 2 करोड 61 लाख रुपये की लागत राशि से कराए गए विभिन्न विकास कार्यो के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास से वंचित क्षेत्रों में प्राथमिकता से विकास के कार्य बिना भेदभाव से कराये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का विकास अभूतपूर्व रूप में हुआ है। उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड बनवाकर श्रमिक विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने 58.80 लाख रुपये की लागत से ग्राम खरखडा के अनुसूचित जाति मौहल्ला से कांकर छाजा तक बनी सीसी का, ग्राम कान्हावास में 17.40 लाख रुपये की लागत की पेयजल योजना का, ग्राम मॉढण में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 25.65 लाख रुपये की लागत से बने कक्षा कक्षों, 14.90 लाख रुपये की राशि से पेयजल योजना, 5 लाख रुपये की लागत से बने किसान सेवा केन्द्र तथा 4 लाख रूपये की लागत से बने पटवार घर का उद्घाटन तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरोड के खेल मैदान को होडा टू व्हीलर कम्पनी द्वारा एक करोड 35 लाख रुपये की राशि से विकसित करने के प्रथम चरण कार्यो का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर जिला पार्षद श्री देशराज खरेरा, श्री देवेन्द्र यादव, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री आवेश दिवान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।