कृषि विज्ञान मेले एवं हितग्राही सम्मेलन

कृषि विज्ञान मेले एवं हितग्राही सम्मेलन

भोपाल (प्रदीप वाजपेयी)—–मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने झाबुआ में कृषि विज्ञान मेले एवं हितग्राही सम्मेलन का समापन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है।

किसानों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिये गंभीरता के साथ प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऑडिटोरियम के लिये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 1

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि पिछले वर्षों में फसल बीमा एवं फसल क्षति मुआवजा के रूप में एक बड़ी राशि किसानों को वितरित की गई है। इस साल भी प्रदेश में दो हजार करोड की राशि फसल बीमा के रूप में किसानों को वितरित की जायेगी।

झाबुआ में तैयार रोडमेप की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिये योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किये जा रहे हैं। सिंचाई के लिये बाँध व तालाब बनाकर खेतों तक पानी पहुँचाने के प्रयास किये गये हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि नर्मदा नदी के पानी को लाने के लिये पूर्व घोषणा अनुरूप अलिराजपुर में प्रथम चरण का कार्य जारी है। झाबुआ जिले के लिये पानी लाने की रूपरेखा बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिये जहाँ जैसी जरूरत होगी, वहाँ वैसी पानी की व्यवस्था की जायेगी। झाबुआ जिले में जल संरक्षण एवं रोजगार के लिये 779 तालाब स्वीकृत किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष झाबुआ जिले को 18 हजार आवास का आवंटन किया गया है। अगले वर्ष भी इतने ही आवास दिये जायेंगे और जब तक सभी गरीबों के लिये आवास की व्यवस्था नहीं होती, तब तक आवास आवंटन जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने झाबुआ में हाथीपावा की पहाड़ी पर 200 हेक्टेयर क्षेत्र में पौध रोपण की योजना की प्रशंसा की तथा 2 जुलाई को प्रदेश भर में होने वाले पौध रोपण में सभी से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। श्री चौहान ने जनसमूह को पेड़ लगाने, पानी बचाने, बेटा-बेटियों को पढ़ाने और बाल विवाह रोकने के लिए संकल्प दिलवाया।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply