अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, 4 भागने में सफल

अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, 4 भागने में सफल

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)———– पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जव मुखविर की सूचना पर हाईवे से वाहनों को लूटने वाले गैंग के आठ सदस्यों मे से एक आरोपी को क्राइम ब्रांच और सिरसागंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उनके कब्जे से पिछले दिनों सिरसागंज से लूटी कार आई-10 बरामद हुई है।3 (15)

पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पहुचे क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम के प्रभारी शेैलेन्द्र सिंह व एसओ सिरसागंज मौके पर पहॅंुचे तो कुछ लोग लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी लेकिन पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को दवोच लिया जवकि बाकी शातिर भागने में कामयाव रहे।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने अपना नाम विकास यादव पुत्र अजीत सिंह निवासी शाहजहापुर थाना जसवन्तनगर जिला इटावा बताया। उसके कब्जे से 2 अप्रैल को लूटी गयी गाडी, एक तमंचा बरामद हुआ है। जबकि सुनील पुत्र अजयपाल निवासी महबूबपुर थाना करहल जो कि इस गैंग का सरगना बताया गया है, के अलावा विपिन , विजेन्द्र व मोनू पंडित निवासी जनपद इटावा भागने मंे सफल रहे।

एसएसपी ने बताया कि इस अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग में 8-9 लोग शामिल है और ज्यादातर शातिर इटावा के रहने बाले है इनकी टीम में एक मैनपुरी के करहल का रहने बाला भी है ये सभी पूरी प्लानिग के साथ हाइवे पर दो गाडियों के साथ लूट को अंजाम देते आ रहे थे जिसमे पिछले दिनों फिरोजाबाद की दो लूट की घटनाये शामिल है। पकडे गये युवक ने दो माह के अन्दर अन्य जनपदों को मिलाकर 13 गाडी लूटना कबूला है।

उन्होने बताया कि इस गैंग की एक महिला सदस्या विनीता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विकास खर्चे पूरे करने के लिये व अपनी महबूबा को महंगे गिफ्ट देने के लिये लूट की घटनाओ को अंजाम देता था। उन्होने बताया कि ये लोग बुधवार को किसी बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम देने धोषणा की। वहीं आईजी आगरा से 15 हजार रूपए का इनाम दिलाने की बात कही।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply