• November 24, 2017

सोशल मीडिया पर तिरछी नजर —भडकाऊ मैसेज पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्ती–पुलिस महानिरीक्षक

सोशल मीडिया पर तिरछी नजर —भडकाऊ मैसेज पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्ती–पुलिस महानिरीक्षक

झज्जर/बहादुरगढ़(गौरव शर्मा) —– रोहतक रेंज की पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की निरंतर मोनिटिरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया जैसे व्हाटसअप, फेसबुक, ट्वीटर आदि की मोनिटिंरिंग करने के लिए रेंज के प्रत्येक जिला मे अलग अलग सैल बनाये गए है।

1

भडकाऊ मैसेज पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए व रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। सोशल मीड़िया पर भड़काऊ विडियो पोस्ट करने पर रेंज के अंतर्गत रोहतक पुलिस ने दिनांक 23.11.17 को थाना लाखनमाजरा में अभियोग अंकित कर जांच शुरु कर दी है। इसके साथ-2 वीडियो को सोशल मीडिया से हटवाया जा रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक श्री नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि 26 नवंबर को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (यशपाल मलिक गुट) द्वारा जसिया गावं में चौधरी छोटूराम विकास कौशल संस्थान की नीवं रखने व जनसभा आयोजित करने तथा जीन्द में लोकतंत्र सुरक्षा मंच संयोजक श्री राजकुमार सैनी सांसद कुरुक्षेत्र द्वारा दो अलग-2 रैलियां आयोजित की जा रही है।

पिछले साल हरियाणा में हुए सांप्रदायिक दंगो को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने-2 अधिकार-क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद व सतर्क रहने के दिशा-निर्देश दिए गए है। माहौल ठीक-ठाक रखने के लिए पुलिस हर जरुरी कदम उठा रही है। जो लोग भड़काऊ भाषण या सोशल मीड़िया पर भड़काऊ व भ्रामक पोस्ट शेयर कर रहे उन पर पैनी नजर रखी जा रही है।

पिछले दिनों समाज का भाईचारा खराब करने के लिए कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली थी । जिसपर रोहतक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियो के खिलाफ लाखनमाजरा थाना में अभियोग अंकित कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस महानिरीक्षक श्री नवदीप सिंह विर्क ने सभी पुलिस अधिकारियो को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए है कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखे। किसी भी व्यक्ति को माहौल खराब करने की बिल्कुल भी अनुमति नही दी जाएगी। असमाजिक तत्व ऐसे मौका का फायदा उठाकर समाज के ताने-बाने को खराब करने का प्रयास करते है।

असमाजिक तत्वो से सख्ती से निपटा जाएगा। आमजन से अपील है कि भाईचारा बनाए रखे। किसी भी प्रकार की भड़काऊ व भ्रामक पोस्ट को शेयर ना करे। भड़काऊ व भ्रामक पोस्ट डालने वालो के संबंध में पुलिस को सूचना दे। भाईचारा बनाए रखने के लिए रोहतक रेंज की पुलिस आम जनमानस के सहयोग की अपेक्षा करती है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply