सभी ग्राम को वर्ष 2022 तक मुख्य सड़क से संपर्क

सभी ग्राम को वर्ष 2022 तक मुख्य सड़क से संपर्क

मुकेश मोदी—————————— मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के सभी ग्राम को वर्ष 2022 तक मुख्य सड़क से जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गाँव के विकास से ही देश का विकास होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर जिले के सांवेर विकासखण्ड के ग्राम बूढ़ी बरलाई की ग्रामसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गाँव की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने की रणनीति तैयार कर ली गयी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पिछले 13 वर्ष में सभी क्षेत्र में विकास हुआ है। कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिये सिंचाई का रकबा बढ़ाया गया है। नर्मदा नदी को क्षिप्रा नदी से जोड़ा गया है। आने वाले समय में प्रदेश की अन्य प्रमुख नदियों को एक-दूसरे से जोड़े जाने का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 31 मई तक ग्रामोदय से भारत उदय अभियान निरंतर चलेगा। अभियान में न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा, बल्कि सरकार की हितग्राहीमूलक योजना में हितग्राहियों का चयन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि में अभूतपूर्व तरक्की की वजह से प्रदेश को पिछले 4 वर्ष से केन्द्र सरकार से कृषि कर्मण अवार्ड मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को परम्परागत फसलों के उत्पादन के साथ-साथ फलों और फूलों की खेती की तरफ बढ़ना होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2 लड़कियों वाले दम्पत्तियों को 55 साल की उम्र के बाद पेंशन देगी। नि:संतान महिलाओं को इलाज के लिये आर्थिक सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना से स्त्री-पुरुष के लिंगानुपात में भी सुधार हुआ है।

कार्यक्रम को विधायक श्री राजेश सोनकर ने भी संबोधित किया। बताया गया कि बूढ़ी बरलाई ग्राम पंचायत में पिछले 5 साल में करीब 4.25 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गये हैं। ग्राम के सभी 15 नि:शक्तजन को प्रमाण-पत्र दिये जा चुके हैं।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply