• January 3, 2016

सक्रिय श्रमिको का 15 जनवरी 2016 तक भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग कार्य करना अनिवार्य

सक्रिय श्रमिको का 15 जनवरी 2016 तक भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग कार्य करना अनिवार्य

जयपुर -जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने कहा की जिले में सभी सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभार्थी पेंशनधारियों, राशन कार्डधारियों एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्डधारी एक्टिव श्रमिको को 15 जनवरी 2016 तक भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग कार्य करना अनिवार्य है।

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिन लाभार्थी पेंशनधारियों, राशन कार्डधारियों एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्डधारी एक्टिव श्रमिको ने अभी तक भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग नही करवायी है वे तत्काल सम्बिन्धित क्षेत्र के ई-मित्र व ग्राहक सेवा केन्द्रो के माध्यम से भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग आवश्यक रूप से करवाये अन्यथा इन योजनाओ का लाभ प्राप्त नही कर सकेंगें।

जिला कलक्टर शनिवार को कलेक्ट्रेट में भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से सीडिंग कार्य की आयोजित समिक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होनें नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह अधिकारी को निर्देशित किया की वे जिले की सभी 15 पंचायत समितियों में 5 जनवरी से भामाशाह नामांकन शिविरो का आयोजन सुनिश्चित करे तथा शिविर आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सम्बिन्धत उपखण अधिकारीयो को पाबन्द करें। उन्होने ये भी निर्देश दिये की जयपुर नगर निगम क्षेत्र् व जिले की 10 नगर पालिकाओ में भी भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन किया जाये।

उन्होनें निर्देश दिये की ग्रामिण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले भामाशाह नामांकन शिविरो में सीडिंग का कार्य किये जाने के साथ ही जिन परिवारों की महिला मुखिया एवं उसके परिवार के सदस्यों के नाम भामाशाह नामाकंन से वंचित रह गये है वे इन शिविरों में आवश्यक रूप से अपना भामाशाह नामांकन करवानें के साथ ही सीडिंग का कार्य भी करवायें। शिविरो के आयोजन में यदि किसी भी अधिकारी द्वारा कोताही नही बरती जाये अन्यथा सम्बिन्धत के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय श्री जसवन्त ने बताया की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी 2 लाख 22 हजार आठ सौ बासठ पेंशनधारियों की भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग की जा चुकी है। इसी प्रकार महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 90 हजार दौ सौ बासठ जॉब कार्डधारी एक्टिव श्रमिको एवं 4 लाख एक हजार दौ सो 95 राशन कार्डधारियों की भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग की जा चुकी है।

सीडिंग कार्य हेतु ये दस्तावेज साथ लाने होंगे-
जिला भामाशाह अधिकारी श्री राधेश्याम जलुथरिया ने बताया की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी पेंशनधारी व्यक्ति को भामाशाह प्लेटफार्म पर सीडिंग करने हेतु साथ में लाना होगा पेंशन का पीपीओं नम्बर, आधार नम्बर, भामाशाह कार्ड नम्बरएवं बैंक खाता संख्या लानी होगी।

महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्डधारी एक्टिव श्रमिको सीडिंग हेतु नरेगा जाबॅ कार्ड नम्बर, आधार नम्बर, भामाशाह कार्ड नम्बर एवं बैंक खाता संख्या लानी होगी। राशन कार्डधारी को सीडिंग के लिये लाना होगा नया राशन कार्ड नम्बर, आधार नम्बर, भामाशाह कार्ड नम्बर एवं बैंक खाता संख्या लानी होगी।

बैठक में जिला रसद अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा एवं श्री देवेन्द्र जैन, एडीपीसी श्री पे्रम सिंह चारण, कोषाधिकारी ग्रामीण श्री मनोज जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply