• July 29, 2017

वर्ल्ड फूड 2017–10 अगस्त को रोड शो–प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई

वर्ल्ड फूड 2017–10 अगस्त को रोड शो–प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई

जयपुर————–नई दिल्ली में आयोजित होने वाले वल्र्ड फूड इण्डिया 2017 में राजस्थान की भागीदारी बढ़ाने के लिए 10 अगस्त को जयपुर के क्लाक्र्स आमेर में रोड शो का आयोजन किया जाएगा। wf2

प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई श्री सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान की फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के साथ ही इस क्षेत्र में संभावनाएं तलाश रहे औद्योगिक प्रतिष्ठानों की भी वल्र्ड फूड 2017 में भागीदारी तय की जाएगी।

श्री अग्रवाल उद्योग शुक्रवार को आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा के साथ वल्र्ड फूड 2017 की तैयारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में राज्य की विपुल संभावनाओं को धरातल पर लाने में यह फेस्ट उपयोगी सिद्ध हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि रोड शो में केन्द्रीय खाद्य प्रसंंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हर सिमरन कौर बादल भी हिस्सा लेगी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा वल्र्ड फूड 2017 के आयोजन के लिए सीआईआई को इवेंट पार्टनर व केपीएमजी को नोलेज पार्टनर बनाया गया है।

उद्योग आयुक्त श्री कुंजीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान मसाला बीजों के उत्पादन में देश काअग्रणीप्रदेश है। इसके साथ ही मूल्य संवद्र्धन के लिए फूड प्रोसेसिंग इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस स्थापित करने की आवश्यकता व संभावनाएं है। ऎसे में इस फेस्ट का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

सीआईआई के प्रतिनिधि ने रोड़ शो की तैयारियों की जानकारी दी। अतिरिक्त निदेशक उद्योग श्री एलसी जैन ने बताया कि संबंधित विभागों व उद्यमियों से समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक भागीदारी तय की जाएगी।

बैठक में कृषि विपणन बोर्ड, कृषि विभाग, सीआईआई, रीको, उद्योग व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply