- July 29, 2017
वर्ल्ड फूड 2017–10 अगस्त को रोड शो–प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई
जयपुर————–नई दिल्ली में आयोजित होने वाले वल्र्ड फूड इण्डिया 2017 में राजस्थान की भागीदारी बढ़ाने के लिए 10 अगस्त को जयपुर के क्लाक्र्स आमेर में रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई श्री सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान की फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के साथ ही इस क्षेत्र में संभावनाएं तलाश रहे औद्योगिक प्रतिष्ठानों की भी वल्र्ड फूड 2017 में भागीदारी तय की जाएगी।
श्री अग्रवाल उद्योग शुक्रवार को आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा के साथ वल्र्ड फूड 2017 की तैयारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में राज्य की विपुल संभावनाओं को धरातल पर लाने में यह फेस्ट उपयोगी सिद्ध हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि रोड शो में केन्द्रीय खाद्य प्रसंंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हर सिमरन कौर बादल भी हिस्सा लेगी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा वल्र्ड फूड 2017 के आयोजन के लिए सीआईआई को इवेंट पार्टनर व केपीएमजी को नोलेज पार्टनर बनाया गया है।
उद्योग आयुक्त श्री कुंजीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान मसाला बीजों के उत्पादन में देश काअग्रणीप्रदेश है। इसके साथ ही मूल्य संवद्र्धन के लिए फूड प्रोसेसिंग इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस स्थापित करने की आवश्यकता व संभावनाएं है। ऎसे में इस फेस्ट का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
सीआईआई के प्रतिनिधि ने रोड़ शो की तैयारियों की जानकारी दी। अतिरिक्त निदेशक उद्योग श्री एलसी जैन ने बताया कि संबंधित विभागों व उद्यमियों से समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक भागीदारी तय की जाएगी।
बैठक में कृषि विपणन बोर्ड, कृषि विभाग, सीआईआई, रीको, उद्योग व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।