• September 29, 2015

वन्य-प्राणी चिड़ियाघर : व्हाईट टाईगर

वन्य-प्राणी चिड़ियाघर : व्हाईट टाईगर

खनिज साधन, जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय इस्पात, खान, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भेंट की।

श्री शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर से भिलाई स्टील प्लांट के वन्य-प्राणी चिड़ियाघर से मुकुन्दपुर जू एवं रेस्क्‍यू सेन्टर सतना को व्हाईट टाईगर, रायल बंगाल टाईगर तथा लेपर्ड का जोड़ा दिलवाने में सहमति तथा सहयोग करने का आग्रह किया है।

श्री शुक्ल ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री तोमर को बताया कि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुकुन्दपुर जू सतना को अनुमति प्रदान की गई है। प्राप्त अनुमति के परिपालन में जू एवं रेस्क्यू सेन्टर सतना में व्हाईट टाईगर सफारी, व्हाईट टाईगर, लॉयन, पेन्थर एवं स्लाथ वियर के बाड़ों का निर्माण भी करा लिया गया है। जनसंपर्क मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि यह कार्य पूरे हो जाने के बाद केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से गत 8 अगस्त को वन्य-प्राणी रखने एवं लाने की मान्यता भी प्राप्त हो चुकी है। इसके लिए मुकुन्दपुर जू में वन्य-प्राणियों को रखने की आवश्यकता है।

जनसंपर्क मंत्री ने केन्द्रीय इस्पात मंत्री से भिलाई स्टील प्लांट के वन्य-प्राणी चिड़ियाघर से मुकुन्दपुर जू एवं रेस्क्यू सेन्टर सतना को वन्य-प्राणी लोन में देने के लिए केन्द्रीय चि‍ड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा निर्धारित प्रारूप में सहमति दिलवाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply