रेल मंत्री से नई रेल मांग पर मुलाकात – विधायक केदार नाथ शुक्ल

रेल मंत्री से  नई रेल मांग पर मुलाकात – विधायक केदार नाथ शुक्ल

संकल्प ‘‘भदौरा से सीधी’’ व ‘‘शहडोल से इलाहाबाद’’

सीधी, 26 नवम्बर -: विजय सिंहः- सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने विधान सभा में सर्वसम्मति से परित संकल्प ‘‘भदौरा से सीधी’’ व ‘‘शहडोल से इलाहाबाद’’ नई रेल लाईन हेतु कल शायं रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भेंटकर ज्ञापन सौंपा व इन नई रेल लाईनों के निर्माण से विंध्य क्षेत्र को होने वाले औद्योगिक विकास पर विस्तार से चर्चा की।kn-shukla-with-rail-minister-2
श्री शुक्ल ने रेल मंत्री को बताया कि विंध्य के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अभी भी औद्योगिक विकास को गति नहीं मिल सकी है, इसकी वजह मात्र आवागमन हेतु सिर्फ सड़क मार्ग रहा है। विंध्य क्षेत्र में गौण खनिजों का भंडार है, किन्तु उसका दोहन इसलिये नहीं हो पाया कि खनिज से सम्बंधित औद्योगिक इकाई की स्थापना में व उत्पाद परिवहन हेतु रेल मार्ग नहीं है।

कटनी- चोपन रेल खंड के भदौरा से सीधी हेतु मात्र 40 कि.मी. रेल मार्ग बन जाने से जिला मुख्यालय रेल मार्ग से जुड़ जायेगा। वहीं शहडोल-ब्योहारी-मऊगंज-इलाहाबाद रेल मार्ग निर्माण हो जाने के बाद कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन व मानिकपुर जंक्शन में रेल ट्रैफिक का दबाव कम होगा एवं मालगाड़ी व यात्री ट्रेनों की दूरी 150 कि.मी. कम हो जायेगी। अभी इन टेªनों को शहडोल-उमरिया-कटनी-सतना-मानिकपुर होते हुये इलाहाबाद की यात्रा करनी पड़ती है।

उल्लेखनीय है कि विगत् 18 अक्टूबर को रीवा-सीधी-सिगरौंली नये रेल मार्ग का शिलान्यास करने सीधी आये रेल मंत्री सुरेश प्रभु का सीधी विधान सभा क्षेत्र में स्वागत करते हुये विधायक केदार नाथ शुक्ल ने उक्त दोनों रेल मार्गों का सर्वे कराने हेतु बजट प्रावधान की मांग की थी। श्री शुक्ल की मांगों का मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भी पुरजोर समर्थन किया था। तब रेल मंत्री ने सीधी विधायक को दिल्ली आकर विस्तार पूर्वक चर्चा करने हेतु आमंत्रित किया था।

विजय सिंह
पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply