युवती की सौदेबाजी में महिला गिरफ्तार

युवती की सौदेबाजी  में  महिला  गिरफ्तार
 कैथल 05 फरवरी (राजकुमार अग्रवाल)  युवती की सौदेबाजी व दुष्कर्म के मामले में वांछित मोस्टवांटिड अधेड़ महिला को महिला पुलिस ने रोहिणी दिल्ली में रेड मारते हुए गिरफ्तार कर लिया है। महिला के खिलाफ अदालत की मार्फन ईस्तहार जारी करवाए  गए थे, जिसे न्यायालय द्वारा उद्धोषित अपराधी करार दिया जा चुका था।
अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड दौरान दिल्ली में घटनास्थल की निशानदेही तथा महिला के कब्जा से एक तोला से ज्यादा वजनी सोना कड़ा, 2 हजार रुपए व मोबाईल फोन बरामद  कर लिया गया तथा आरोपी महिला शुक्रवार को अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई। पीआरओ पुलिस ने बताया कि थाना महिला पुलिस की लेडी एएसआई नीटू की टीम ने सैक्टर 16 रोहिणी दिल्ली में रेड में रेड मारते हुए एक युवती  को बेचने व बंधक बनाकर यौन शोषण करने के मामले में वांछित 55 वर्षीय अधेड़ विवाहिता किरण को गिरफ्तार किया है।
महिला को अदालत द्वारा पीओ करार दिया जा चुका था, जिसके न्यायालय की मार्फत ईस्तहार जारी करवाए जा चुके थे। व्यापक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि एक युवती के ब्यान पर थाना कलायत में करीब एक वर्ष पुर्व 2 फरवरी को थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। युवती को गांव लाम्बा खेड़ी के एक मकान में बंधक बनाकर रखा हुआ था, जहां एक व्यक्ति द्वारा उसके  साथ जबरन शादी का ढ़ोग रचकर उसका यौनशोषण किया जा रहा था।
लड़की ने रात के समय किसी तरह से पुलिस कंट्रोल रुम 100 नं. पर फोन करके अपने बंधक बनाए जाने की सुचना दी, तो पुलिस ने तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए न सिर्फ से  रिहा करवाया, अपितु आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसमें खुलाशा हुआ कि लड़की का 70 हजार रुपए में सौदा किया गया था। विवाहित लड़की अपने पति से अनबन होने कारण किसी तरीके से दिल्ली पहुंच गई, जो रोहिणी में किरण मैडम  के पास रहते हुए घरेलु धंधा करने लगी।
दिल्ली में एक दिन सुल्तान नामक युवक से वरमाला पहनवाते हुए उसकी जबरन तरीके से कथित तौर पर शादी करवा दी गई, जो उसे खेडी लाम्बा ले आया, जहां उसे घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था। पीआरओ ने बताया इस वारदात में लिप्त आरोपी सुल्तान व राजा वासी खेडी लाम्बा तथा सुभाष वासी सिरसल पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।
युवती ख्ररीदने के लिए आरोपी सुल्तान द्वारा अदा नगदी में से उपरोक्त दोनों आरोपियों के हिस्से आई नगदी व मोबाईल फोन बरामद किए जा चुके है, जबकि मुख्यारोपी महिला ने अपने हिस्से की रकम से एक सोना कड़ा बनवा लिया, जिसको बरामद करने के अतिरिक्त 2 हजार रुपए नगदी भी महिला के कब्जा से बरामद कर ली गई। आरोपी महिला शुक्रवार को अदालत के  आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।

 

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply