महिला चिकित्सालय में ‘‘कन्या सुरक्षा स्तंभ’’ का शुभारंभ

महिला चिकित्सालय में ‘‘कन्या सुरक्षा स्तंभ’’ का शुभारंभ

जयपुर————चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को प्रातः सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा बनवाये गये ‘‘कन्या सुरक्षा स्तंभ’’ एवं स्व. शंकरलाल झुंझुनवाला की स्मृति में प्रदत्त वाटर कूलर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री ऋषि चतुर्वेदी की ओर से चिकित्सालय के लिए 100 बैडषीट भी भेंट की गयी।

श्री सराफ ने कहा कि कन्या सुरक्षा स्तंभ पर प्रदर्षित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेष जन-जन तक पहुँचाना आवष्यक है। उन्होंने कन्या सुरक्षा स्तंभ पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेष की सराहना की एवं विष्वास व्यक्त किया कि अस्पताल में आने वाले लोगों को यह संदेष प्रभावी ढ़ंग से संचारित होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला सुराणा सहित मण्डल की प्रषंसा की।

चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सालय प्रांगण में वाटर कूलर लगाने के लिए स्व. शंकर लाल झुंझुनवाला के पुत्रांे को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि अपने पुरुषार्थ से अर्जित सम्पत्ति का दान करना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य के कार्याें में निजी दानदाता व संस्थायें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

श्री सराफ ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. यू.एस. अग्रवाल, महिला चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. बी.एस. मीणा, सहायक रजिस्ट्रार नर्सिंग श्री शषिकांत, अस्पलात नर्सिंग अधीक्षक श्री रामसदन यादव भी मौजूद थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply