जीएसटी से उर्वरकों की कीमतों में 30 रुपये तक की कमी

जीएसटी  से  उर्वरकों की कीमतों में 30 रुपये तक की कमी

जयपुर————राजफैड की प्रबंध निदेशक डाॅ. वीना प्रधान ने मंगलवार को बताया कि रासायनिक उर्वरकों पर एक जुलाई से 5 प्रतिशत जीएसटी की दरें लागू की गई हैं। इससे उर्वरकों की कीमतों में 30 रुपये तक की कमी हुई है। इफको नीम लेपित यूरिया का 50 किलोग्राम का बैग 299-50 रुपये की कीमत पर उपलब्ध था, जो अब नई संशोधित बिक्री दरों के अनुसार 295 रुपये में उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि इफको डीएपी का 50 किग्रा का बैग जहां पूर्व में 1091-50 रुपये मिलता था, वह अब 15-50 रुपये मूल्य की कमी के साथ 1076 रुपये में किसानों को उपलब्ध होगा। इसी प्रकार इफको एनपीके (12 रू 32 रू 16 ) के 50 किग्रा के बैग में 30 रुपये की कमी के साथ 1061 रुपये में काश्तकारों को मिलेगा। पहले इसका मूल्य 1091.50 रुपये था।

इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री राजेन्द्र खर्रा ने बताया कि बाजार में उपलब्ध पुरानी एमआरपी वाले इफको के उर्वरकों के बैग भी नई दरों पर ही मिलेंगे। नई दरें एक जुलाई, 2017 से लागू होंगी।

Related post

जमीन का संकट: थमती खेती, बढ़ता पलायन, खतरे में खाद्य सुरक्षा 

जमीन का संकट: थमती खेती, बढ़ता पलायन, खतरे में खाद्य सुरक्षा 

लखनऊ (निशांत सक्सेना)  : एक हालिया अध्ययन से एक चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। साल 2008 के…
क्यों ठहर जाता है स्लम बस्तियों में विकास का पहिया ?

क्यों ठहर जाता है स्लम बस्तियों में विकास का पहिया ?

ज्योति कुमारी(पटना)——- हमारे देश की एक बड़ी आबादी आज भी ऐसी है जो शहरों और महानगरों…
केजरीवाल के आने से रोचक हुई जंग :   सुरेश हिंदुस्तानी 

केजरीवाल के आने से रोचक हुई जंग : सुरेश हिंदुस्तानी 

वर्तमान में देश के राजनीतिक वातावरण को सभी दल अपने अपने हिसाब से परिभाषित कर रहे…

Leave a Reply