- December 14, 2016
मतदान के आधार पर इंडिया ‘ज टैलेंट अवार्ड विनर
भोपाल : भारत के कण – कण में कला का अदभुत समावेश है और इसमें कोई दोराय
नही है कि हम भारतियों ने हमेशा विश्व में अपनी कला का लोहा मनवाते हुए उनको अपनी कला की और आकर्षित किया है.
अक्सर देखा जाता है की टैलेंट को एक अच्छा मंच नही मिल पाता है, इसीलिए सच्चा दोस्त समूह ने “इंडियन टैलेंट” को प्रोहत्साहित करने एवं देश के सामने प्रस्तुत करने के
लिए “इंडिया’ज टैलेंट अवार्ड फेस्टिवल” नामक एक मंच लेकर आया है.
अवार्ड फेस्टिवल के आयोजक विनायक ए जैन लुनिया ने बताया की हम सदैव कला संस्कृति के सम्मान के लिए समर्पित है और आज इस टैलेंट अवार्ड का भी आयोजन इसी
श्रेणी में किया जा रहा है.
श्री लुनिया ने बताया की इस अवार्ड में देश भर के कोई भी 1 वर्ष से 14 वर्ष के बालक बालिका एवं 16 से 26 वर्ष का युवा जिसमे किसी भी प्रकार का कोई भी कला हो जैसे डांसिंग, सिंगिंग एक्टिंग, स्केटिंग, पेंटिंग, कूकिंग या किभी भी प्रकार के कला में पारंगत
हो तो वो खुद को नॉमिनेट कर सकते है.
श्री लुनिया ने बताया की भारतीय मूल के प्रवासी जो भारत के बाहर है वो भी इस टैलेंट अवार्ड में भाग ले सकते है.
लुनिया ने चयन पद्धति के बारे में बताते हुए कहा की अवार्ड के लिए टोटल नॉमिनेशन में से किड्स एवं युवाओ की श्रेणी में से 50 -50 कैंडिडेट का चयन देश के अलग-अलग कला के जानकारों की 5 सदस्यीय चयन कमेटी द्वारा चयन किया जायेगा एवं इन 50 कैंडिडेट में से विजेता का चयन देश भर की सवा सौ करोड़ जनता अपने वोटों के आधार पर करेगी.
आयोजक समिति ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि टोटल नॉमिनेशन को हम प्रोत्साहन प्रसस्ति पत्र भेंट कर कला को प्रोहत्साहन करेंगे. अवार्ड में नामांकन के आवेदन 8 जनवरी 2017 तक स्वीकार किया जायेगा. जिसके पश्चात् चयन प्रक्रिया प्रारम्भ किया जायेगा.
ज्ञातव्य रहे की सच्चा दोस्त समूह गत 4 वर्षो से प्रतिवर्ष देशभर के हजारो पत्रकारों को “जज़्बात ए कलम” सम्मान से नवाजा है तो वही जून 2016 को संगीत जगत के भगवान कहलाने वाले संगीत मार्तण्ड पदम विभूषण पंडित जसराज को “नवकार उपाधि” से अलंकृत करने के साथ देश भर के 32 समाज सेवियों को नवकार उपाधि से अलंकृत किया है.
विनायक ए जैन लुनिया
8109913008