• September 26, 2017

भिवानी रैलीः- भाजपा व कांग्रेस की नींद उड़ी:जीत राठी

भिवानी रैलीः- भाजपा व कांग्रेस की नींद उड़ी:जीत राठी

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)———–किसानों के कमेरे वर्ग के मसीहा जननायक चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर भिवानी में हुई सम्मान दिवस समारोह रैली ऐतिहासिक रैली थी। इस रैली में उमड़ी भीड़ ने हरियाणा में हुई आज तक की तमाम रैलियों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है, जिसके लिए बहादुरगढ़ हलके व पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता व जनता बधाई की पात्र है।
JEET RATHEE (1)

यह बात युवा प्रदेश कार्यकारणी के पूर्व सदस्य जीत राठी सांखोल ने बहादुरगढ़ हलके से पहुंचे इनेलो पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व आम जनता का आभार जताते हुए कही। जीत राठी बहादुरगढ़ हलके से भारी संख्या में युवाओं के साथ वाहनों का काफिला लेकर भिवानी रैली पहुंचे थे।

जीत राठी ने युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता जनविरोधी भाजपा सरकार से आज परेशान में हताश है। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में किसान, व्यापारी ,दुकानदार, मजदूर व आमजन को सुविधाएं देने की बजाय जनविरोधी नीतियां लागू करके सभी वर्गों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने का काम किया है। युवा नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता हरियाणा प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने का जनादेश 2019 के विधानसभा चुनाव में देगी।

जीत राठी ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर व्यापारी ,किसान ,श्रमिक व आमजन की भलाई के लिए कार्य किया जाएगा और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जीत राठी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश का विकास सिर्फ और सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ही कर सकती है क्योंकि पहले 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा प्रदेश का विकास करवाने की बजाय प्रदेश को जमकर लूटा उसी तर्ज पर पिछले 3 साल से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 36 बिरादरी को जनविरोधी नीतियों के माध्यम से परेशान व बर्बाद करने में लगी हुई है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply