प्रेस, पुलिस व अन्य टाइटल लिखे वाहन चालकों के परिचय पत्र पर सख्त आदेश- इलाहाबाद हाई कोर्ट

प्रेस, पुलिस व अन्य टाइटल लिखे वाहन चालकों के परिचय पत्र पर  सख्त आदेश- इलाहाबाद हाई कोर्ट

फिरोजाबाद (विकास पालीवाल)– वाहनों पर प्रेस व पुलिस लिखवाकर चे¨कग से बच निकलने वालों पर भी अब प्रशासन का डंडा चलेगा।

फर्जी आइकार्ड दिखाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा और चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन विभाग जल्द ही जिले में यह अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान पैसे लेकर फर्जी प्रेस कार्ड बनाने वालों की भी जांच कराई जाएगी।

एक सप्ताह पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फर्जी तरीके से वाहनों पर प्रेस व पुलिस लिखवाकर सड़कों पर रौब गांठने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का शासन को निर्देश जारी किया है। इसमें पैसे लेकर फर्जी प्रेस कार्ड बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है। ऐसे लोगों से चेकिंग के दौरान आइकार्ड मांगे जाएंगे।

कार्ड की संबंधित प्रेस व पुलिस दफ्तर से जानकारी कराई जाएगी। अगर कार्ड फर्जी निकला तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा और वाहन चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज होगा। पकड़े गए वाहन चालक के द्वारा ही फर्जी कार्ड बनवाने वालों की पहचान कराकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

इस मामले में सात साल तक की सजा का प्रावधान है। परिवहन विभाग की ओर से यह अभियान इसी सप्ताह शुरू किया जाएगा। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शांतिभूषण पांडे का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देश का कड़ाई से पालन होगा।

ऐसे वाहनों पर रोक लगाने के लिए इसी सप्ताह चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा।
इस दौरान प्रेस, पुलिस व अन्य टाइटल लिखे वाहन चालकों के परिचय पत्र भी देखे जाएंगे।’

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply