दस लाख रसोई गैस कनेक्शन वितरण की जिलेवार समीक्षा

दस लाख रसोई गैस कनेक्शन वितरण की जिलेवार समीक्षा

रायपुर—(छ०गढ)———खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय अधिकारियों और विभिन्न ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश में दस लाख रसोई गैस कनेक्शन वितरण की जिलेवार समीक्षा की और इस लक्ष्य की पूर्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के मापदण्डों के अनुरूप पात्रता रखने वाले गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती शर्मा ने ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों को राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रसोई गैस कनेक्शन वितरक शीघ्र नियुक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में बॉटलिंग प्लांट, सिलेण्डर आपूर्ति, आधार नम्बर एवं बैंक खाता नम्बरों की सीडिंग और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में संचालक खाद्य श्री एन.एन. एक्का ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक आठ लाख 21 हजार 544 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया जा चुका है। इसमें इंडिया ऑयल कार्पोरेशन द्वारा चार लाख 25 हजार 398 कनेक्शन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन द्वारा दो लाख 33 हजार 296 कनेक्शन और भारत पेट्रोलियम कोर्पोरेशन द्वारा एक लाख 62 हजार 850 कनेक्शन शामिल है। इस योजना की शुरूआत राज्य में पिछले वर्ष 13 अगस्त को हुई थी।

बैठक में विशेष सचिव खाद्य श्री एम.के. सोनी, एन.आई.सी. के तकनीकी संचालक श्री सोमशेखर सहित तीनों ऑयल कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply