• August 17, 2016

डिकॉय : 70 वर्षीय चिकित्सक मोहम्मद नियाज एवं नर्स राजी गिरफ्तार

डिकॉय  : 70 वर्षीय चिकित्सक मोहम्मद नियाज एवं नर्स राजी गिरफ्तार

जयपुर, 16 अगस्त। भू्रण लिंग जांच प्रतिषेध अधिनियम-1994 के तहत् राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने सोमवार को नागौर जिले के मकराना में डिकॉय कार्यवाही की। कार्यवाही मेें 70 वर्षीय चिकित्सक मोहम्मद नियाज एवं नर्स राजी को अवैध भ्रूण लिंग जांच करते नम्बरी नोट सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मकराना के मगलाना रोड पर स्थित सनसिटी अस्पताल की पूर्व में सीज सोनोग्राफी मशीन से अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी।DSC_0996

चिकित्सा मंत्री ने की सराहना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग लेकर सिनसिटी अस्पताल में सीज सोनोग्राफी मशीन से अवैध भ्रूण लिंग जांच रैकेट की गिरफ्तारी पर डिकॉय कार्यवाही की सराहना की। उन्होंने कार्यवाही में शामिल राज्य एवं जिला पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ को उनकी एक और उपलब्धि पर बधाई दी है।

अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं मिशन निदेशक (एनएचएम) श्री नवीन जैन के निर्देशन में की गयी इस कार्यवाही में सनसिटी अस्पताल से बड़ी संख्या में सरकारी आपूर्ति के निरोध व दवाईयां भी जब्त की गयी हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालय में दो सीज सोनोग्राफी हैं जिन्हें वर्ष 2012 व 2014 में विभाग द्वारा सीज किया जा चुका है। कार्यवाही के दौरान एक सीज मशीन में अतिरिक्त जांच एक्सटेंशन उपकरण लगाकर अवैध भ्रूण लिंग जांच की कार्यवाही की जा रही थी।

मिशन निदेशक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पिछले एक माह से सनसिटी अस्पताल पर  विभाग की सघन निगरानी थी एवं 15 अगस्त को डिकॉय गर्भवती से नर्स ने 30 हजार की नम्बरी राशि लेकर लिंग जांच के लिए डॉ. मोहम्मद नियाज के चिकित्सालय ले गयी। चिकित्सक नियाज ने भू्रण लिंग जांच में बेटी होना बताया एवं सात माह की शिशु को जन्म देने तथा 30 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि लेकर चिकित्सालय स्तर पर नवजात बच्ची को खुर्द-बुर्द करने का सुझाव भी दिया था।

श्री जैन ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सरकारी कंडोम व दवाईयां मिलने को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि डॉ.निजाम के परिवार के सदस्य चिकित्सा से जुड़े हुए हैं एवं उनके माध्यम से राजकीय औषधियों इत्यादि सामग्री की बैच नम्बरों के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि डिकॉय कार्यवाही दल के सदस्यों द्वारा हाथापाई भी की गयी।

उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार भू्रण लिंग जांच की चाहत रखने वालों, करने वालों एवं इस कार्य में सहयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखी जायेगी। डिकॉय के दौरान नागौर सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, ड्रग इन्सपेक्टर बलदेव चौधरी एवं जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर महेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply