• September 25, 2020

चुनाव तिथि घोषित — आचार संहिता लागू

चुनाव तिथि घोषित — आचार संहिता लागू

नई दिल्ली — बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे.

पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा.

दूसरे चरण 17 जिलों की में 94 और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होंगे.

चुनाव आयोग के प्रमुख निर्देशों में बताया गया है कि चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही होंगे.

उम्मीदवारों को अपने आपराधिक इतिहास की जानकारी सार्वजनिक करनी ।

पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव
***********************

दूसरे चरण में 03 नवंबर को मतदान

तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान

10 नवंबर को मतगणना।

रोड शो के लिए 5 वाहन।

पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे।

उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग रहेंगे।

ऑनलाइन पर्चा भी डाल सकेंगे।

नामंकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं।

चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा।

सुबह सात बजे से शाम छह बजे मतदान. मतदान का वक्त एक घंटे बढडाया गया.

कोरोना मरीज भी डालेंगे वोट, मतदान के अंतिम में वोट डालेंगे.

6 लाख पीपीई किट, 6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल।

7 लाख हैंड सैनिटाइजर्स का इंतजाम।

46 लाख मास्क का इस्तेमाल।

एक बूथ पर 1000 वोटर्स ही डाल सकेंगे वोट।

उम्मीदवारों को अपने आपराधिक इतिहास के बारे में बतदाना होगा, अखबारों में छपवाना पड़ेगा ।

उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।

उम्मीदवारों को अपने बारे में सारी जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी।

Related post

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

चुनाव के दौरान रंग भेद की राजनीति : सुरेश हिंदुस्थानी

सुरेश हिंदुस्थानी ———लोकसभा चुनाव के दौरान राजनेताओं के बयान सुनकर ऐसा लगने लगता है कि ये…
सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…

Leave a Reply