• September 25, 2020

किसान सम्मान निधि का विस्तार, मुख्यमंत्री श्री चौहान का ऐतिहासिक निर्णय

किसान सम्मान निधि का विस्तार, मुख्यमंत्री श्री चौहान का ऐतिहासिक निर्णय

भोपाल : —- किसानों द्वारा किसान हितैषी फैसलों के लिए आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्प-माला और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग और सीमित किसानों की भागीदारी के साथ आयोजित हुआ। किसानों ने कहा कि प्रदेश के लघु और सीमांत कृषकों को आर्थिक सहारा देने के लिए किसान सम्मान निधि से लाभान्वित करने का मुख्यमंत्री श्री चौहान का निर्णय ऐतिहासिक है।

निधि का विस्तार कर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्नदाता की कठिन जिन्दगी को सरल बनाने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों का हित सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। पूर्व सरकार ने किसानों की फसल बीमा की राशि का राज्यअंश जमा नहीं किया, जिसके कारण किसानों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा था। पूर्व सरकार ने तो 50 हजार करोड़ रुपये का वचन देकर 6 हजार करोड़ पर किसानों की ऋण माफी का कार्य समेट दिया। इसकी डेढ़ गुना राशि तो वर्तमान सरकार छह माह में प्रदान कर चुकी है।

किसान सम्मान निधि में किसान को 10 हजार रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि में छह हजार रुपये वार्षिक प्रावधान के अतिरिक्त दो-दो हजार रुपये की दो किश्तें राज्य सरकार भी प्रदान करेगी। इससे छोटे किसान सीधे लाभान्वित हो पाएंगे।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल और पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह उपस्थित थे।

Related post

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…

Leave a Reply