• September 25, 2020

चुनाव तिथि घोषित — आचार संहिता लागू

चुनाव तिथि घोषित — आचार संहिता लागू

नई दिल्ली — बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे.

पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा.

दूसरे चरण 17 जिलों की में 94 और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होंगे.

चुनाव आयोग के प्रमुख निर्देशों में बताया गया है कि चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही होंगे.

उम्मीदवारों को अपने आपराधिक इतिहास की जानकारी सार्वजनिक करनी ।

पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव
***********************

दूसरे चरण में 03 नवंबर को मतदान

तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान

10 नवंबर को मतगणना।

रोड शो के लिए 5 वाहन।

पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर पाएंगे।

उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग रहेंगे।

ऑनलाइन पर्चा भी डाल सकेंगे।

नामंकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं।

चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा।

सुबह सात बजे से शाम छह बजे मतदान. मतदान का वक्त एक घंटे बढडाया गया.

कोरोना मरीज भी डालेंगे वोट, मतदान के अंतिम में वोट डालेंगे.

6 लाख पीपीई किट, 6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल।

7 लाख हैंड सैनिटाइजर्स का इंतजाम।

46 लाख मास्क का इस्तेमाल।

एक बूथ पर 1000 वोटर्स ही डाल सकेंगे वोट।

उम्मीदवारों को अपने आपराधिक इतिहास के बारे में बतदाना होगा, अखबारों में छपवाना पड़ेगा ।

उम्मीदवारों पर केस की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।

उम्मीदवारों को अपने बारे में सारी जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply