• April 5, 2015

गौधन का संवर्धन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है

गौधन का संवर्धन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है

जयपुर – 4 अप्रैल । सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्री श्री यूनुस खान ने कहा है कि गौधन का संवर्धन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है । गाय की पूजा प्राचीन काल से ही होती आई है तथा उसे गाय माता का दर्जा हिन्दू धर्म में दिया गया है ।

श्री खान शनिवार को सीकर जिले की फतेहपुर तहसील के कारंगा छोटा गांव में आयोजित श्री मद्भागवत कथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंनेे कहा कि प्राचीन काल में जो लोग गाय पालते थे उन्हें धनवान माना जाता था। उन्होंने गौ वंश का पालन-पोषण करने तथा गाय की सेवा करने का संकल्प भी उपस्थितजनों को दिलवाया।

उन्होंने कहा कि गाय का मूत्र, दूध, दही,  घी, गौबर सभी का उपयोग हर दृष्टि से उपयोगी माना गया है। उन्होंने श्री उत्तम नाथ गौ सेवा समिति (गौशाला) कारंगा छोटा में गायों के संरक्षण के लिए 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि गांव की जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए राज्य सरकार कटिबद्घ है। फतेहपुर के पूर्व विधायक श्री बनवारी लाल भिण्डा ने भी अपना उद्बोधन दिया एवं अपनी ओर से गौशाला में 11 हजार रुपये देने की घोषणा  की।

इस अवसर पर फतेहपुर के पूर्व विधायक श्री दिलसुख राय चौधरी, फतेहपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मधुसूदन भिण्डा, जिला परिषद सदस्य श्री जितेन्द्र कारंगा, श्री शंकरनाथ महाराज, श्री शंभुनाथ महाराज, सीकर की पूर्व विधायक  राजकुमारी शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मन्नालाल रावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री जी.सी.पंवार, पंचायत समिति सदस्य सुभाष, सहित जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, स्त्री-पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित  थेे।

—–

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply