• April 17, 2017

गुरुग्राम में पत्रकारों से मुखातिब मुख्यमंत्री खट्टर

गुरुग्राम  में पत्रकारों से मुखातिब मुख्यमंत्री खट्टर

चण्डीगढ़—————- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम मैट्रोपोलिटन डेवलेपमेंंट अथोरिटी (जीएमडीए) गुरुग्राम के गठन को सैद्धांतिक स्वीकृति सरकार द्वारा दी जा चुकी है और इसे व्यवहारिक रुप देने के लिए आगामी विधानसभा सत्र के दौरान बिल लाकर इसे पारित करवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में चल रही विकास परियोजनाओं का औचक निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। गुरुग्राम को ट्रैफिक जाम तथा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा लागू की जा रही परियोजनाओं का हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परियोजनाओं की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। सडक़ों के साथ ग्रीन बैल्ट में पार्किंग के नाम पर वाहन मालिकों से की जा रही अवैध वसूली का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आज अधिकारियों को ग्रीन बैल्टों से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए और सडकों के साथ-साथ सौंदर्यकरण करवाने को कहा।

पत्रकारों के प्रश्न और मुख्यमंत्री का जवाब

अतिक्रमण—- मुख्यमंत्री ने कहा कि सोहना रोड़ पर साथ बनी ग्रीन बैल्ट से अतिक्रमण हटाने का कार्य एक मई के बाद शुरू किया जाएगा। इसमें जहां कहीं कोर्ट का स्टे होगा उसे भी निरस्त करवाने के प्रयास किये जाएंगें।

प्राईवेट बिल्डरों की कालोनियों को निगम में हस्तांतरण—– मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ सैक्टरों को निगम द्वारा ले लिया गया है और जैसे-जैसे विकसित होते रहेंगे, वैसे-वैसे निगम नियमानुसार उनको अपने दायरे में ले लेगा।

निरीक्षण का दौरा———- दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से शुरू हुआ और डीएलएफ साइबर हब, गोल्फ कोर्स रोड़, एसपीआर, एनपीआर अथवा द्वारका एक्सप्रैस-वे, हीरो-होण्डा चौक से शहीद कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक, बसई फलाईओवर, पुरानी दिल्ली रोड़, अतुल कटारिया चौक, इफको चौक, सिग्रेचर टावर चौक, राजीव चौक आदि जगहों पर चल रही परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।

एंबियंस मॉल के सामने यू-आकार पुल का प्रस्ताव——इससे वाहन चालकों को दिल्ली होकर न आना पडें। उन्होंने हीरो-होण्डा चौक पर जलभराव रोकने के लिए बादशाहपुर डे्रन के सुधारीकरण कार्य का भी मौका देखा और उसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

बादशाहपुर ड्रैन———- मुख्यमंत्री ने कहा कि बादशाहपुर ड्रैन को चौड़ा व गहरा करने का कार्य चल रहा है और इसकी क्षमता बढाई जा रही है। इस वर्ष जैसे-तैसे हीरो-होण्डा चौक पर जलभराव रोकने के प्रयास किए जाएंगें परंतु अगले वर्ष तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

बसई फलाईओवर ———मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गुरु ग्राम में आवागमन का मुख्य मार्ग है इसलिए इस फलाईओवर को डबल किया जाएगा और इसकी व्यवहार्यता की जांच की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सैक्टर-5 में सफाई की कमी को देखकर निगम अधिकारियों को गुरुग्राम शहर की सफाई व्यवस्था ठीक करवाने के निर्देश दिए।

दिव्यांग पर नजर——— मुख्यमंत्री की नजर एक दिव्यांग पर पड़ी, जिसे उन्होंने अपने पास बुलाया। उसने अपना नाम राजेश बताया और कहा कि वह फरूखनगर का रहने वाला है। उसे देखकर मुख्यमंत्री का दिल पसीज गया और उन्होंने उसे एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ नगर निगम आयुक्त श्री वी. उमाशंकर, पुलिस आयुक्त श्री संदीप खिरवार, मंडल आयुक्त डा. डी. सुरेश, उपायुक्त हरदीप सिंह, हुडा प्रशासक यशपाल यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply