• April 17, 2017

असामाजिक तत्वों पर अंकुश-बैग लिफ्टर गिरफ्तार

असामाजिक तत्वों पर अंकुश-बैग लिफ्टर गिरफ्तार

चण्डीगढ़——– असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में दो शातिर बैग लिफ्टर को गिरफ्तार करने में गिरफ्तार सफलता हासिल की है।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चकरपुर, गुरुग्राम से 2 बैग लिफ्टर नामत: कपिल निवासी मकान नं. 810 चकरपुर, थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम और विकाश निवासी मकान नं. 504 गली नं. 1 अम्बेडकर कालोनी चकरपुर, थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने डी.एल.एफ. फेस-1 के ईलाका से एक मोटरसाईकिल के ऊपर से एक बङा बैग जिसके अन्दर 25 प्रकार के कीमती सामान थे, जिसको कम्पनी का आदमी एक मकान पर डिलिवर करने आया था। यह दोनों लङके अपनी मोटरसाईकल से इस डिलीवरी करने वाले लङके का पीछा कर रहे थे ।

जैसे ही यह डिलीवरी देने के लिए एक मकान के अन्दर गया तो तभी इन दोनों लङको ने मोटरसाईकिल के ऊपर रखा एक बङे बैग को चोरी करके अपने साथ ले गए, जो यह दोनों नौजवान लङके पढे लिखे व सभ्य परिवार से सम्बन्ध रखते है। लेकिन सामान से भरा हुआ बङा बैग देखकर लालच आ गया और इस घटना को अन्जाम दे दिया ।

आरोपियों द्वारा वारदात में शामिल की गई मोटरसाईकिल व चोरी किया गया बैग (जिसमें 25 प्रकार के कीमती सामान) बरामद किया जा चुका है । आरोपियों आज अदालत में पेश किया गया है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply