• August 3, 2022

कॉन्ट्रैक्ट किलर सुपौल पुलिस के कब्जे में

कॉन्ट्रैक्ट किलर  सुपौल पुलिस के कब्जे में

पटना . इंडियन आर्मी का भगोड़ा जवान, सजायाफ्ता मुजरिम और कई अपराधों का मास्टर माइंड रहे कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपौल पुलिस ने धर दबोचा है. इसकी गिरफ्तारी के बाद कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि प्रतापगंज के पूर्व उप प्रमुख को गोली मारने की कोशिश के मामले की जांच के दौरान यह शख्स गिरफ्तार किया गया.

डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह आर्मी का भगोड़ा है. वह सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में कई रोड डकैती, बैंक डकैती और हत्या जैसे संगीन मामले को अंजाम देने का मास्टर माइंड भी है. डीआईजी शिवदीप लांडे बताया कि बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह मधेपुरा के घेलार थाना इलाके का रहनेवाला है.

वह 2019 में एक लड़की के अपहरण मामले में सजा भी काट चुका है. सजा काटने के दौरान ही जेल में यह अपराधियों के संपर्क में आया और इसके बाद इसने अपराध की दुनिया में कदम रख कर कई गंभीर वारदात को अंजाम दिया.

डीआईजी शिवदीप लांडे के मुताबिक, बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह का नाम तब सामने आया, जब प्रतापगंज के पूर्व उपप्रमुख अनमोल भारती को गोली मारने का प्रयास हुआ. तब गनीमत रही कि गोली चली नहीं. इसी केस की जांच के दौरान बिभूति सिंह का नाम सामने आयाथा.

पुलिस ने इसे जोगबनी से गिरफ्तार किया और इसी की निशानदेही पर भीमनगर के एक घर से पिस्टल भी बरामद किया गया. डीआईजी ने बताया कि बिभूति सिंह ने पुलिस पूछताछ में मधेपुरा सोना लूटकांड सहित सुपौल और सहरसा के नवहट्टा में हुए लूटकांड में शामिल रहने और हत्या करने की बात स्वीकार की है.

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply