• July 19, 2017

कानूनी जागरूकता शिविर–अपने विचारो पर नियंत्रण करें –सत्येंद्र दहिया

कानूनी जागरूकता शिविर–अपने विचारो पर नियंत्रण करें –सत्येंद्र दहिया

झज्जर/बहादुरगढ़(गौरव शर्मा)—–उपमंडल विधिक सेवाएं समिति की​ ओर से बुधवार को उपमंडल के गांव कसार स्थित गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लीगल लिटरेसी क्लब के अंतर्गत कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

1

एडवोकेट साहिल कुमार ने कानूनी जागरूकता शिविर का शुभारंभ करते हुए क्लब के सदस्यों को कानूनी अधिकारों से अवगत कराया।उन्होने बताया कि जगह जगह जगह जाकर कानूनी साक्षरता कैंप लगाने का उद्देश्य है, न्याय सबके लिए। वो चाहते हैं कि लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जा रही गतिविधियों का पता चले ताकि लोग अपनी समस्याएं सुलझा सकें और जारी स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

स्कूली लीगल लिटरेसी क्लब की संयोजिका सुशीला छिक्कारा ने बताया कि स्कूल प्रधानाचार्य रमेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया , जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी लतिका, ह्यूमन सोसायटी के चैयरमैन भारत नागपाल ने भी शिरकत की।

समिति सदस्य सत्येंद्र दहिया ने क्लब के सदस्यों को मोटिवेशन करते हुए छात्र एवं छात्राओं से कहा कि विद्यार्थी पहला संकल्प इस बात का लें वे अपने विचारो पर नियंत्रण करके उन्हें सही दिशा की ओर ले जाए। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का ध्येय मुझे प्रभावित करे, यह तय होना चाहिए। इसे ही गीता में स्वधर्म कहा गया है। उन्होंनेे​ छात्र एवं छात्राओ से सीधा संवाद करते हुए कहा कि देश के निर्माता बनो,मालिक बनो, नौकरी देने वाले बनो, नौकर बनने का लक्ष्य त्याग कर, मालिक बनने का लक्ष्य तय करो।

जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी लतिका ने छात्र एवं छात्राओं को पोक्सो एक्ट, लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में जानकारी दी।उन्होने कहा कि जो बच्चा 18 साल से नीचे है वह जुनाईल है चाहे लडका हो या लड़की,वह इस अधिनियम के तहत आता है।उन्होने बताया कि पोक्सो एक्ट 18 वर्ष वर्ग के बच्चों के साथ यौन शोषण मामले में लगता है जिसके तहत आरोपी को कड़ी सजा दिए जाने का प्रावधान है।

उन्होंने चिल्ड्रेन हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। ह्यूमन सोसायटी के चैयरमैन भारत नागपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यौन शोषण अपराधों का बढना चिंता का विषय है,इसकी रोकथाम के लिए सभी को अपने स्तर पर गंभीरता से प्रयास करने होंगे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्कूल के प्रिंसिपल रमेश शर्मा ने जागरूकता शिविर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि परिवार, दोस्त व शिक्षक एक किशोर के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूली लीगल लिटरेसी क्लब की संयोजिका सुशीला छिक्कारा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम​ निश्चित रूप से छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत प्रेरणादायक व शिक्षाप्रद रहेगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply