उपभोक्ता हितों का संरक्षण करें – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

उपभोक्ता हितों का संरक्षण करें  –  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

जयपुर -खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि उपभोक्ता हितों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्घ होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

श्री भडाना शुक्रवार को सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षात्मक बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री व शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे। श्री भडाना ने कहा कि अधिकारी राशन की दुकानों, पेट्रोल पम्प व गैस एजेन्सी का नियमित निरीक्षण करें एवं अनियमितताएं सामने आने पर नियमानुसार कार्यवाही करे, जिससे उपभोक्ता हितों का संरक्षण किया जा सके। साथ ही

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सरकार गरीब, मजदूर एवं वंचित वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्घ है, अत: अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र व्यक्तियों को नियमित व समय पर गेहूं, चीनी, केरोसीन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने अजमेर जिले में राशन कार्ड के वितरण व त्रुटियों के सुधार के संबंध में जानकारी लेते हुए बताया कि ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से राशनकार्ड की त्रुटियों में सुधार करवाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षक व अधिकारियों को गैस सिलेन्डर की 100 प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित करने एवं बीपीएल, स्टेट बीपीएल, विधवा, विशेष योग्यजन एवं सभी पात्र व्यक्तियों को केरोसीन, गेहूं, चीनी की नियमित व उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिस पर रसद अधिकारी श्री सुरेश सिन्धी ने बताया कि जिले में नियमित औचक निरीक्षण कर अनियमितता बरतने वालों पर कार्यवाही की जा रही हैै, साथ ही नये राशनकार्डो का वितरण भी किया जा चुका है।

इस अवसर पर श्री भडाना ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने पालनहार योजना, अन्र्तजातीय विवाह, आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों हेतु भोजन आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी ली एवं निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब व वंचित वर्ग को हरसंभव सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से संवेदनशील होकर कार्य करेंगे तभी समस्त उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण संभव है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply