• February 10, 2016

इंडो-यूके हैल्थकेयर : विश्वस्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य

इंडो-यूके हैल्थकेयर : विश्वस्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य

 चंडीगढ़      हरियाणा में लोगों को विश्वस्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इंडो-यूके हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड एक हजार करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट लगाएगी जिससे करीब तीन हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना हैं। इस संबंध में आज राज्य सरकार व इंडो-यूके हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड बीच परस्पर सहयोग के आशय से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उद्योग मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की उपस्थिति में मैडिकल संस्थान स्थापित किए जाने को लेकर हुए इस समझौता ज्ञापन पर हरियाणा की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री देवेन्द्र सिंह व इंडो-यूके हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजय आर. गुप्ता द्वारा हस्ताक्षर किए गए। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इंग्लैंड दौरे के दौरान वहां के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के साथ भारत में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सहमति बनी थी जिसके तहत भारत में एक बिलियन पाउंड निवेश किया जाना है। इसी कड़ी में आज के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं।

हरियाणा देश के उन 6 प्रदेशों में से एक है जिसके साथ इंडो-यूके हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने यह समझौता किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 9 मैडिकल कॉलेज हैं। सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सभी जिलों में मैडिकल कॉलेज खोलने का है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में एम्स की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अभी एक मैडिकल विश्वविद्यालय है जबकि एक अन्य विश्वद्यिलय करनाल में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कुरूक्षेत्र में भी एक आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय खोला किया जाएगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार डॉक्टरों की तय संख्या को पूरा करने के लिए राज्य सरकार का दृढ़ संकल्प है और इस दिशा में डॉक्टरों की भर्तियां की जा रही हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री आर. के. खुल्लर, उद्योग विभाग के निदेशक श्री विवेक अत्रेय के अलावा इंडो-यूके हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल में यूके के डिप्टी हाई कमीश्नर डेविड लेलियट, हैल्थकेयर यूके के एम.निथावरीएनाकिस, बोर्ड मैंबर माइक पार्कर, विनय सिंघल, इन्वेस्ट इंडिया से उदय मुंजाल व निखिल राज उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply