• December 28, 2017

14 हजार से अधिक शेल कंपनियां संदेहास्पद— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत

14 हजार से अधिक शेल कंपनियां संदेहास्पद— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत

जयपुर—————— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि राज्य में संदेहास्पद एवं शेल कंपनियों की परिसंपतियाें की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उद्योग विभाग को नोडल विभाग बनाते हुए संबंधित विभागों को 15 दिवस में कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

श्री शेखावत ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों देश में 2 लाख 24 हजार 734 संदेहास्पद एवं शेल कंपनियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर अपंजीकृृत कर दिया हैं। इन कंपनियों की सूची केन्द्र सरकार की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार इनमें से 14 हजार से अधिक कंपनियां प्रदेश की भी है। श्री शेखावत ने बताया कि इन शेल कंपनियों की परिसंपतियां देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी हो सकती है।

उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा अपंजीकृृत संदेहास्पद एवं शेल कंपनियां की परिसंपतियां पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, भूमि के संदर्भ में राजस्व विभाग, औद्योगिक भूमि के संदर्भ में उद्योग विभाग एवं रीको, आवासीय भूमि में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, पर्यटन इकाइयों के संदर्भ में पर्यटन विभाग और वाहन आदि की परिसंपतियों के संदर्भ में परिवहन विभाग को परिसंपतियोेंं की पहचान करने एवं स्थानांतरण पंजीयन नहीं करनेके लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टरों व संबंधित विभागों को 15 दिवस में पहचान सुनिश्चित कर उद्योग विभाग को अवगत कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह सतत प्रक्रिया होने से संबंधित विभागों द्वारा भविष्य में भी पालना सुनिश्चित की जाएगी।

Related post

लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल…
राष्ट्रहित में संकल्पित युवा शक्ति का मतदान

राष्ट्रहित में संकल्पित युवा शक्ति का मतदान

डाॅ. निशा शर्मा :                   भारत इन दिनों अपना…
भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की  : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

भारत ने वैधानिक पूर्ण आयोग की बैठक आयोजित की : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली– राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी भारत ने  सभी सात राष्ट्रीय आयोगों की वैधानिक पूर्ण…

Leave a Reply