वन महोत्सव : पौधारोपण

वन महोत्सव : पौधारोपण

जयपुर————– वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अजमेर जिले के अराई तहसील के भामोलाव गांव में निर्मित नाड़ी पर गुरूवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया जहां अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने पौधारोपण किया। VAN_MAHOTSAV_21.07.2016

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जल स्वावलम्बन योजना के तहत वर्षा जल के संरक्षण एवं संचयन के लिए प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य किया है। जो अधिकांश पूर्ण हो चुके है। हल्की बारिश से भी उनमें पानी की आवक हुई है। इससे भू जल स्तर में वृद्धि होगी। इसके साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण होने से पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।

उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक को अपने क्षेत्र में अधिकाधिक पौधारोपण करे। इस मौके पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, मुख्य वन संरक्षक श्री एस.के.दुबे, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने भी संबोधित करते हुए पौधारोपण व मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत निर्मित जल संरचनाओं का महत्व तथा योजना अन्तर्गत जिले में हुए कार्यों की जानकारी दी।

इस मौके पर सभी अतिथियों ने एडीनियम का पौधा लगाया। प्रारम्भ में उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी जिला परिषद श्री कमल राम मीना, उपखण्ड अधिकारी श्री किशनगढ़ श्री अशोक कुमार चौधरी,अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण विकास श्री शरद गेमावत, सहायक वन संरक्षक श्री किशोर गुप्ता, अराई पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मटरा देवी, भामोलाव वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा, भामोलाव सरपंच श्री जगदीश जागिंड सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related post

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…
किसानों की जरूरत और पराली संकट का समाधान

किसानों की जरूरत और पराली संकट का समाधान

फूलदेव पटेल–(मुजफ्फरपुर)—-“हम लोग बहुत मजबूर हैं, समयानुसार खेतों की जुताई-बुआई करनी पड़ती है. खेतों में सिंचाई…
लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान 26 अप्रैल

लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल…

Leave a Reply