संसद का बजट सत्र : 25 तारीख को रेल बजट और 29 तारीख को आम बजट

संसद का बजट सत्र : 25 तारीख को रेल बजट और 29 तारीख को आम बजट

नई दिल्ली  –   संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है। सरकार की नीति गरीबों-किसानों की बेहतरी और युवाओं को रोजगार देने पर केंद्रित है। सरकार सामाजिक सुरक्षा देकर इसे हासिल करने की कोशिश कर रही है।pranab_m

 संसद के बजट सत्र पर राष्ट्रपति का अभिभाषण संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है।

इस सत्र के दौरान 25 तारीख को रेल बजट और 29 तारीख को आम बजट पेश किया जाएगा बजट सत्र का पहला भाग 15 दिनों का और दूसरा 16 दिनों का होगा। सत्र के दौरान सरकार अहम विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्ष ऐलान कर चुका है कि रोहित वेमुला, जेएनयू मामला, अरुणाचल जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। इसे देखते हुए संसद सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

 

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply