• June 20, 2016

पैरालिगल वालेंटियर्स को न्याय विभाग एवं आम जनता के बीच मध्यस्ता के रूप में कार्य करना होगा-श्री जोशी

पैरालिगल वालेंटियर्स को न्याय विभाग एवं आम जनता के बीच मध्यस्ता के रूप में कार्य करना होगा-श्री जोशी

बैकुठ्पुर——(छ०गढ)————–जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए एल जोशि की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कल यहां 18 जून को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पैरालिगल वालेंटियर्स की एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यषाला संपन्न हुआ।

प्रषिक्षण कार्यषाला में उपभेाक्ता फोरम के न्यायाधीश श्री सी के अजगल्ले, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ श्रीमती कीर्ति लकडा, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मनेन्द्रगढ श्री मोहन गुप्ता, जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायायिक मजिस्टेट श्री एस एस कष्यप, जे एम एफ सी मनेन्द्रगढ के श्री दिलेश यादव, श्री महेश राज, जे एम एफ सी बैकुण्ठपुर की सुश्री राधिका सोनी, जे एम एफ सी चिरमिरी के श्री भूपेन्द्र वासनीकर, श्री आनंद बोरकर, जे एम एफ सी जनकपुर के श्री डायमंड गिलहरे, जे एम एफ सी बैकुण्ठपुर की सुश्री अंजली सिंह, बार एसोषियन के अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल एवं सचिव श्री ध्रुव कष्यप, और कोर्ट मैनेजर श्री राजेन्द्र भार्गव उपस्थित थे।

प्रषिक्षण कार्यक्रम को जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री ए एल जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि पैरालिगल वालेंटियर्स को न्याय विभाग एवं आम जनता के बीच मध्यस्ता के रूप में कार्य करना होगा। जिससे पीड़ित को सही न्याय सम्मत जानकारी एवं लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होने कहा कि जिले के अंतर्गत नियुक्त पैरालिगल क्लिनिक मे कार्यरत वालेंटियर्स को ईमानदारी एवं उनके साथ कार्य करना होगा। जिससे पीडित एवं जरूरतमंद को उचित न्याय एवं कानून संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सके।

इस अवसर पर उन्होने पैरालिगल वालेंटियर्स को सरल कानून संबंधी ेेेेपुस्तकों का वितरण किया। प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने पैरालिगल वालेंटियर्स की नियुक्ति मूलभूत आषय की पूर्ति के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये और पैरालिगल वालेंटियर्स की कार्यषैली, दायित्वांे एवं कर्तव्यों की जानकारी दी।

जिले में नियुक्त सभी पैरालिगल वालेंटियर्स से कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ पर चर्चा की गई और उनसे सुझाव भी लिए गए। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय व्यवहार न्यायाधीष वर्ग 1 सुश्री राधिका सैनी ने किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply