उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की उप समिति की बैठक

उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की उप समिति की बैठक

देहरादून (सू०ब्यूरो)———सूचना भवन स्थित सभागार में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की उप समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी नवम्बर माह में आयोजित होने वाले फिल्मकारों के सम्मान कार्यक्रम में विस्तृत चर्चा हुई। समिति की अध्यक्षता करते हुए श्री जे.पी.पंवार ने सम्मान समारोह कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद श्री जयश्री कृष्ण नौटियाल ने बैठक में कहा कि परिषद का उद्देश्य है कि इस सम्मान समारोह की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाय। उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड की गढ़वाली व कुमांऊनी बोली में बनाई गई बडे पर्दे की फिल्मों के फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जायेगा।

सम्मान समारोह में शार्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु आमंत्रित फिल्मों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पंवार ने सम्मान समारोह की तैयारियों पर समीक्षा की। समिति द्वारा परिषद के लोगो के डिजाइन को अंतिम रूप देते हुए शीघ्र प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया।

समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पुरानी व नई फिल्मों के पोस्टरों का अवलोकन कर उसे लेमिनेशन किया जायेगा, जिन्हें सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया जायेगा व तत्पश्चात ‘‘यू.एफ.डी.सी.’’ के कार्यालय की दीवारों पर स्थापित किया जायेगा। कार्यक्रमों के समन्वय हेतु समन्वयन समिति बनाई गई है।

कार्यक्रम स्थल, साजसज्जा, साउण्ड, लाइट, एल. इ. डी., पोस्टर प्रदर्शनी, फोटो वीडियो, डाक्यूमेण्टेशन हेतु श्री बाबू राम शर्मा एवं श्री राम नेगी को समन्वयक बनाया गया। फिल्म निर्माताओं से सम्पर्क, आमन्त्रण पत्र, मेहमानों की सूची एवं फोन सम्पर्क समन्वयन हेतु श्री कान्ता प्रसाद एवं श्री एस0 पी0 एस0 नेगी एवं श्री राम नेगी को समन्वयक बनाया गया। भोजन, आवास व यातायात समन्वयन हेतु श्री एस0 पी0 एस0 नेगी को समन्वयक बनाया गया है।

विज्ञापन, प्रेस विज्ञप्ति, कार्यक्रम बैक ड्राप पोस्टर लेमिनेशन, ब्रोशर प्रिटिंग एवं लेखन, अवार्ड, सर्टिफिकेट, मोमेंटो, शाॅल आदि समन्वयन हेतु श्री सतीश शर्मा, श्री शिव पैन्यूली एवं श्री जय प्रकाश पंवार को समन्वयक बनाया गया है। श्रीमती संयोगिता ध्यानी एवं समस्त माननीय सदस्यगण जो उपरोक्त समन्वयन समिति में नहीं है, को स्वागत समिति एवं समन्वयक बनाया गया है।

श्री मनोज पांगती को अतिविशिष्ट अतिथियों को नामित करने के लिए नामित किया गया है। बैठक में अपर निदेशक डाॅ.अनिल चन्दोला, उप निदेशक/नोडल अधिकारी श्री के.एस.चैहान, परिषद के मा. सदस्यगण श्री जयप्रकाश पंवार, श्रीमती संयोगिता ध्यानी, श्री मनोज पांगती, श्री कांता प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply