- December 2, 2017
USA तथा यमन आर्ट इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में इंडियाज़ टैलेंट अवार्ड 2017 का संयुक्त आयोजन
न्यूजर्सी / उज्जैन : भारतीय मूल के कलाकारों को प्रोहत्साहन प्रदान करने के लक्ष्य के साथ सच्चा दोस्त न्यूज़ के संस्थापक स्व. अशोक जी लुनिया द्वारा आयोजित इंडियाज़ टैलेंट अवार्ड 2017 का आयोजन स्व. श्री दुनिया से अलविदा कर जाने के बाद उनके आशीर्वाद से गत दिनों अमेरिका के न्यूजर्सी में अंतराष्ट्रीय मंच यमन आर्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर फाइन आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
उक्त अयोजन की कमान सच्चा दोस्त न्यूज़ का अमेरिका में प्रतिनिधित्व करते हुए अंतराष्ट्रीय तबलावादक पंडित आदित्य नारायण बैनर्जी ने संभाली जिसमे न्यूजर्सी मूल के तबला वादक मास्टर तेज शाह को इंडियाज़ टैलेंट अवार्ड वर्ल्ड वाइड दूसरा स्थान प्राप्त विनर के खिताब से मुख्य अतिथि फेमस अमेरिकन ड्रमिस्ट लियो लाबाग्रे के साथ ही बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर प्रणब कुमार विश्वास के द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया।
यमन आर्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने अपने अपने तबले की थाप से अतिथियों सहित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक विनायक अशोक लुनिया ने बताया कि इंडियाज़ टैलेंट अवार्ड का शिलशिला पिता श्री के आशीर्वाद से ऐसे ही चलता रहेगा और मेहनती कलाकारों को देश दुनिया के सामने लाया जाएगा.
आगामी माह में इंडिया में आयोजित सच्चा दोस्त के अवार्ड प्रोग्राम में इंडिया’स टैलेंट अवार्ड की विनर कुमारी मनु कौशल को अवार्डेड किया जायेगा.
श्री लुनिया ने बताया की जल्द ही यमन आर्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर फाइन आर्ट को हम भारत के समस्त प्रान्तों में लेकर आएंगे जिससे हम हमारे भारतीय मूल के कलाकारों को एक नई ऊंचाई तक लेकर जा सके।
विनायक अशोक लुनिया
8109913008