• November 18, 2016

BCCI के विरुद्द याचिका–ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट ऐसोसिएसन

BCCI के विरुद्द याचिका–ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट ऐसोसिएसन

Civil WPST/34696/2016 ,तारीख.18/11/2016

ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट ऐसोसिएसन ने तारीख 16 नवम्बर 2016 को BCCI और सुप्रीम कोर्ट में लोढा कमेटी के खिलाफ एन०आर०थोरात के माध्यम से एक रिट याचिका दायर की है.
1
इस रिट याचिका में ग्रामीण क्रिकेट ऐसोसिएसन के खिलाडी योको ने रनजी ट्राफी सहित सभी ट्राफी में खेलने देने की मांग की है.

ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट ऐसोसिएसन और ग्रामीण क्रिकेट के सभी राज्य सदस्य 2004 से BCCI से मांग कर रहे है.

मा. हायकोर्ट औरंगाबाद ने दो बार BCCI को नोटिस भी जारी की थी फिर भी BCCI ने ग्रामीण क्रिकेट ऐसोसिएसन के खिलाडी के बारे में अभी तक कोई निर्णय नही लिया है.

मुख्य सचिव लवकुमार जाधव ने कहा कि लोढा कमेटी को ग्रामीण क्रिकेट क्षेत्र के खिलाडियो के बारे में सोचना जरुरी है .

ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट ऐसोसिएसन के मुख्य सचिव ने बताया की BCCI मुंबई, हैदराबाद, बडोदा, राजकोर्ट, रेल्वे , सेंट्रल सर्विसेज, विदर्भ, इंडिया कल्ब, सहित कई शहरों और विभागों को रनजी ट्राफी में खेलने का मौका दे रही है.

हांलाकी इंडिया में जनगणना के आधार पर 71% खिलाडी ग्रामीण क्षेञ के हैं.फिर भी BCCI ग्रामीण क्षेञ के खिलाडीयों को योको मौका नही दे रही है, इसलिये रिट याचिका दाखिल कि गई है.

लवकुमार जाधव
मुख्य सचिव ऑल इंडिया ग्रामीण क्रिकेट ऐसोसिएसन
मो०.09403204353

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply