- October 19, 2015
पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण
प्रतापगढ़, 19 अक्टूबर – राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण सोमवार को प्रार्थना सभा के साथ सम्पन्न हुआ।
सीओ स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 15 से 19 अक्टूबर तक राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर राजकीय महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुआ। पांच दिवसिय शिविर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय सौपान व राज्य पुरस्कार के पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। साथ ही कम्पास फ्री बींग मी, आपदा प्रबन्धन, सेवा कार्य दक्षता बैज, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ आदि विषयों की जानकारी भी दी।
प्रातः सर्व धर्म प्रार्थना सभा, ध्वजा अवतरण व राष्ट्रगान के साथ शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में प्रतापगढ़ जिले की 12 विद्यालयों में 100 से अधिक स्काउट गाइड ने भाग लिया। इन सभी स्काउट को तीन दिवसीय जांच शिविर में भाग लेना होगा व सफल स्काउट गाइड को अगले साल 22 फरवरी को आयोजित राज्यपाल अवार्ड में राज्यपाल की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
शिविर में कमलेश कुमार नागर, गिरवरलाल सुमन, उमा सालवी, ओम प्रकाश मेघवाल, सुरेन्द्र सुमन, रतनलाल मीणा, सुभिता चौधरी, छगनलाल उपाध्याय, नारायणलाल मीणा, बद्रीप्रसाद शर्मा, जनार्दन प्रसाद शर्मा, मगनलाल मीणा, मुकेश कुमार सोनी आदि ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया।