क्षीर सागर मैदान : ‘स्कूल चलें हम अभियान

क्षीर सागर मैदान :  ‘स्कूल चलें हम अभियान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन में क्षीर सागर मैदान में ‘स्कूल चलें हम अभियान’ के प्रवेशोत्सव में शामिल हुए। श्री चौहान ने शालाओं में नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगा और माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब पढ़ें और आगे बढ़ें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश का हरएक बेटा-बेटी स्कूल जाये और पढ़े। अब कोई माता-पिता 12वीं तक स्कूली किताबें नहीं खरीदेंगे। प्रदेश शासन ने ऐसे इंतजाम किये हैं कि किसी भी वर्ग के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की समस्या आड़े नहीं आने दी जायेगी। न सिर्फ अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा बल्कि सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों को भी स्कॉलरशिप दी जायेगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप भी मुख्यमंत्री बन सकते हो। दिल जो चाहे वो बन सकते हो परन्तु इसके लिये कड़ी मेहनत और भरपूर परिश्रम करना होगा। आप लोगों में भी क्षमता है। मेहनत करो, प्रदेश शासन तुम्हारे साथ है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अतिथियों के लिये बने अलग मंच की जगह बच्चों के मंच पर जाकर ही अपना सम्बोधन किया।

बच्चों को दी डेढ़-डेढ़ लाख की सम्मान निधि

बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के गीत “पढ़े न कोई बारहवीं से कम” पर प्रस्तुति दी। छात्राओं द्वारा “आमंत्रण सिंहस्थ का” की नृत्य प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री ने दोनों प्रस्तुति के लिये बच्चों को डेढ़-डेढ़ लाख की सम्मान निधि देने की घोषणा की।

कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं कि प्रदेश का पढ़ने योग्य उम्र का हर बच्चा-बच्ची स्कूल जाये। उन्होंने बताया कि योग को स्कूल के पाठ्यक्रम में जोड़ा जायेगा। अन्त में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाई।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply