• June 11, 2015

राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार, 2015: 12 हजार 612 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार, 2015: 12 हजार 612 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

जयपुुर -राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार, 2015 कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले के विभिन्न उपखण्डों में आयोजित कैम्प कोर्ट शिविरों में 12 हजार 612 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गयी।

जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत 9 जून तक जिले में लगाये गये कैम्प कोर्ट शिविरों में राजस्व संबंधी 12 हजार 612 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में नामान्तरकरण के 5183, खाता दुरुस्ती के 2851, खाता विभाजन(धारा 53) के 797, सीमाज्ञान के 185 प्रकरण निस्तारित किये गये। गैर खातेदारी से खातेदारी के 58, धारा 251 के 32 एवं अन्य हकत्याग तरमीम के 1351 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इसी प्रकार धारा 136 खाता दुरूस्ती के 1019, विभाजन (धारा 53) के 186, खातेदारी घोषणा (धारा 88)के 142, स्थाई निषेधाज्ञा के 97, नामान्तरकण अपील के 38, इजराय के 291, रास्ता धारा 251 ए के 10, पत्थरगढ़ी धारा 111,128 के 117 एवं अन्य यथा धारा 86, 183 (ए) आर.टी. एक्ट के 255 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। शिविरों में नये राजस्व ग्राम के 15 प्रस्ताव तैयार किये गये तथा सीमाज्ञान के 242 आवेदन प्राप्त हुये एवं 3479 राजस्व नकले जारी की गयी है।

शहर मेें आपदा प्रबंधन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने मानसून के मद्देनजर एक आदेश जारी कर शहर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर उत्तर, दक्षिण, पूर्व को आपदा प्रबन्धन के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के लिए समग्र प्रभारी नियुक्त किया है।

सभी अधिकारियों को वर्षाकाल के दौरान अत्यन्त आवश्यक होने पर ही रोडकट की अनुमति जारी करने के निर्देश दिए गये हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी आपदा प्रबन्धन के समग्र प्रभारी नियुक्त

जिला कलक्टर ने आगामी मानसून के मद्देनजर जयपुर ग्रामीण उपखण्ड क्षेत्र के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को उनके उपखण्ड क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के लिए समग्र प्रभारी नियुक्त किया है। सभी ग्रामीण उपखण्ड अधिकारियों को अत्यन्त आवश्यक होने पर ही रोडकट की अनुमति जारी करने तथा उसकी प्रति संबंधित पुलिस थाने को भी भिजवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply