- May 20, 2015
कृषि उपज मंडियों के खुले प्लेटफार्मों को किया जाएगा कवर्ड – कृषि मंत्री
जयुपर-कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा है कि कृषि उपज मंडियों के खुले प्लेटफार्मों को कवर्ड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे मंडी में रखी किसानों की फसलें बारिश से खराब होने से बच सकेंगी।
श्री सैनी सोमवार को पंत कृषि भवन में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों की समस्याओं के लिए गठित समिति और विधायक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान संघ के प्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए हैं, उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
किसान संघ के प्रतिनिधियों द्वारा राज्य में बाजरा बीज के उत्पादन कराए जाने की मांग पर कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य के हाड़ौती क्षेत्र में रबी सीजन के दौरान बाजरा बीज उत्पादन का कार्यक्रम चलाया जाएगा।
श्री सैनी ने कृषि उपज मंडियों में किसानों को आधारभूत सुविधाएं देने के साथ ही उन्हें वहां विपणन का उपयुक्त माहौल देने के लिए आश्वस्त किया। किसान संघ के प्रतिनिधियों ने बैठक में विभिन्न योजनाओं में अनुदान कम होने की मांग उठाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि में कटौती हुई है, इसलिए अनुदान कम हुआ है। उन्होंने कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री के माध्यम से केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अनुदान राशि को बढ़ाने का प्रस्ताव भिजवाएंगे।
श्री सैनी ने कहा कि राज्य में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने और इसे किसान के खेत तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्घ है। बैठक में किसानों द्वारा कीटनाशकों और उर्वरकों के किए जा रहे अंधाधुंध उपयोग पर भी चिंता व्यक्त की गई। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, विधायक श्री फूलचंद भिंडा और मानसिंह गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
—