राष्ट्रीय लोक अदालत : आम जन को सस्ता,शीघ्र एवं सुलभ न्याय

राष्ट्रीय लोक अदालत : आम जन को सस्ता,शीघ्र एवं सुलभ न्याय

प्रतापगढ़/09 मई 2015- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज ए.डी.आर सेन्टर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन. चन्द्र की अध्यक्षता में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा चिन्हित मामलों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत  का आयोजन सम्पन्न हुआ।

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ अत्यन्त सादगी पूर्ण माहौल में करते हुए प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-पवन एन.चन्द्र ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की महत्ता एवं उद्धेश्य पर प्रकाश डालते हुए बीमा कम्पनी के अधिकारीगण एवं अभिभाषकगण से इस पुनीत कार्य में सकारात्मक सहयोग देने एवं दुर्घटना में पीडित पक्षकारान व उनके परिवारजन को उनके वाजिब हक से लाभान्वित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निर्वहन करना लोेक अदालत की भावना को सार्थक निरूपित किया। DSC03801

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन.चन्द्र की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के सदस्य राधेश्याम कुमावत एवं गजराजसिंह तंवर की सहभागिता में आयोजित ’राष्ट्रीय लोक अदालत’ में आज के आयोजन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बीमा कम्पनी प्रतिनिधि एवं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष-अजयकुमार पिछौलिया बीमा कम्पनी अभिभाषक-जयन्तिलाल मोदी सिद्धार्थ मोदी ने भाग लिया।

दुर्घटना में आहत पक्षकारान एवं उनके परिवारजन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत अध्यक्ष पवन एन.चन्द्र एवं सदस्य राधेश्याम कुमावत एवं गजराजसिंह तंवर द्वारा बडे ही आत्मीयता से एवं सहज भाव से बीमा कम्पनी प्रतिनिधि एवं पीडि़त पक्षकारों के बीच मध्यस्थता की कड़ी बनते हुए क्रमवार कई मामलों मंें सुनवाई करते हुए 5 लाख 30 हजार रूपये के जरिये राजीनामा एवार्ड पारित एवं 01 लाख 10 हजार के सहमति प्रस्ताव तय हुए।
आज की लोक अदालत में कई पीडि़त पक्षकारान के साथ उनके अभिभाषकगण-पारसमल जैन,
मांगूसिंह चौहान, शान्तिलाल तड़वेचा, रमेशचन्द्र शर्मा, कमलसिंह गुर्जर, तेजपालसिंह, गोपाल तम्बोली, विनोद कुमार खटीक, शेरसिंह राव, रमेशचन्द्र शर्मा-द्वितीय, पुखराज मोदी, भुपेन्द्रसिंह, गोपाल कुमावत, श्रीमती निशा मीणा, प्रमोद तम्बोली, रामप्रसाद पाटीदार, रामलाल मीणा, पियुष सांखला एवं न्यायिक कर्मी महेश वोरा, सतीश सालवी, कौशल मोदी, दिलीप शर्मा, अलीमुद्धीन कुरैशी, हितेश वैष्णव, निसारअली, पे्रमलाल एवं सीताराम इत्यादि ने भी अपने सहयोगात्मक रवैये के चलते राजीनामा के माध्यम से मामलों के निस्तारण में कोई कसर नहीं छोड़ी।

लोक अदालत के अन्त में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-पवन एन. चन्द्र ने अभिभाषकगण पक्षकारान का आभार व्यक्त किया।
नोटः-फोटो भी है
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply