वाराणसी और मदुरई को जोड़ने वाले तीन खंडों को बेहतर और चौड़ा करने के लिए सीसीईए की मंजूरी

वाराणसी और मदुरई को जोड़ने वाले तीन खंडों को बेहतर और चौड़ा करने के लिए सीसीईए की मंजूरी
नई दिल्ली  – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 के सुल्तानपुर-वाराणसी खंड को चार लेन का बनाए जाने को मंजूरी दे दी है।
इस निर्णय से वाराणसी से लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में आना-जाना काफी सुगम हो जाएगा। इस 138 किलोमीटर लंबे खंड पर करीब 3,800 करोड़ रुरुपये की लागत आएगी।

इसके अलावा आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने उत्तर प्रदेश में राजमार्ग संख्या 29 के खंड को भी चार लेन का किए जाने निर्णय किया है। इससे क्षेत्रीय स्तर पर आने-जाने में काफी सुविधा होगी।

क्षेत्र व सीमाई इलाकों में लोगों और साजो-सामान को लाने ले जाने में इससे काफी सहूलियत हो जाएगी। 200 किलोमीटर के इस खंड को चौड़े किए जाने में करीब 4,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

एक अन्य निर्णय में सीसीईए ने तमिलनाडु में मदुरै को रामनाथपुरम से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 को भी चार लेन का बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। 115 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर कुल 1400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ठेका दिए जाने के बाद इस परियोजना के ढाई साल में पूरा होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के इस खंड के विकास का निर्णय तमिलनाडु के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के मद्देनजर लिया गया है।

Related post

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

PIB Delhi ———-आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वाई. सत्य कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री…
ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…
वित्त वर्ष 2024-25 में इरेडा की ऋण स्वीकृतियां  बढ़कर ₹47,453 करो

वित्त वर्ष 2024-25 में इरेडा की ऋण स्वीकृतियां  बढ़कर ₹47,453 करो

 PIB Delhi——–  भारतीय  अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च,…

Leave a Reply