- March 12, 2015
‘थार – 2015‘‘ का आयोजन : एम.आई.एम.टी. में राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय
कोटा 12 मार्च, 2015- दादाबाड़ी स्थित मोदी इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी, कोटा द्वारा दिनांक 14 मार्च को राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय के संचालन में एक दिवसीय जोनल लेवल “ थार – 2015 आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न तकनीकी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। इसमें 325 से अधिक विद्यार्थी 15 टीमों के रूप में 13 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस एकदिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों जैसे अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर (उत्तर एवं पष्चिम) कोटा, सीकर, उदयपुर आदि में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में कई तकनीकी प्रतियोगितायें जैसे कोड ब्लाॅक, क्रेजी स्ट्रक्चर, ग्रेविटोन, जंक यार्ड वार्स, रोबो ओलम्पिक्स, रोबो वार्स, टेक क्विज, टेक किक, ट्रेजर हंट एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें जैसे चाल्स स्टन, वार्बलर, टाॅक इट आउट एवं सीफायर आयोजित की जायेंगी।
इन प्रतियोगिताओं में छात्रों की कार्यकुषलता, वाकपटुता और आपसी सामन्जस्य को परखा जायेगा। इन सभी प्रतियोगिताओं में जो टीम्स विजयी रहेंगी वे विष्वविद्यालय के स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के लिये चयनित होंगी।