संजय गाँधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर को वन ग्रीन लीफ रेटिंग

संजय गाँधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर को वन ग्रीन लीफ रेटिंग

देश के अग्रणी गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर साइंस एण्ड इनवायरनमेंट (सीएसई) द्वारा मध्यप्रदेश के संजय गाँधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर को वन ग्रीन लीफ रेटिंग प्रदान की गई है। इस रेटिंग का अर्थ है कि संयंत्र देश में पर्यावरण मापदंडों का पालन करने में तुलनात्मक रूप से अग्रणी है। कंपनी को यह सम्मान मिलने पर ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बधाई दी है।

सीएसई द्वारा क्रियान्वि‍त ग्रीन रेटिंग प्रोजेक्ट देश में किया गया अपने ढंग का पहला शोध एवं सर्वेक्षण है। इसमें ताप विद्युत गृहों में ग्रीन रेटिंग के अंतर्गत पर्यावरण के विभि‍न्न मापदंडों के साथ क्षमता और संसाधनों के समुचित उपयोग का आंकलन किया जाता है।

सेंटर फॉर साइंस एन्ड इनवायरनमेंट द्वारा गत दिनों हीट ऑन पॉवर नाम से एक शोध एवं सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण में देश के 16 राज्य के चयन किए गए 47 निजी एवं शासकीय सेक्टर के ताप विद्युत गृहों में पर्यावरण मापदंडों को विशेष रूप से केन्द्रि‍त किया गया था। यह रिपोर्ट गत दिवस एक समारोह में नई दिल्ली में जारी की गई। समारोह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं भारत में ग्रीन रिवोल्यूशन के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन, भारत शासन के सचिव (एमओइएफ-मौसम परिवर्तन) श्री अशोक लवासा और चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर श्री अरविंद सुब्रमण्‍यम उपस्थि‍त थे। कंपनी को यह सम्मान डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ने प्रदान किया।

प्रबंध संचालक श्री विजेन्द्र नानावटी ने कहा है कि कंपनी अपने सभी ताप विद्युत गृहों के पर्यावरण संरक्षण एवं इसके वैधानिक प्रावधानों के परिपालन के लिए दृढ़-संकल्पि‍त है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply