- February 27, 2015
संतुलित और रेल व्यवस्था में दूरगामी सुधार लाने वाला बजट – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने संतुलित और रेल व्यवस्था में दूरगामी सुधार लाने वाला बजट प्रस्तुत किया है।
श्री चौहान ने कहा कि रेल मंत्री ने अगले पाँच वर्ष में रेलवे सुरक्षा तथा अधोसंरचना में 8 लाख 56 हजार 20 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य रखा है। इससे न केवल रेलवे व्यवस्था सुदृढ़ तथा सुविधायुक्त होगी बल्कि देश की अर्थ-व्यवस्था में भी सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल हमारी परिवहन व्यवस्था का सबसे प्रमुख अंग है। रेलवे व्यवस्था को मजबूत और सुविधा सम्पन्न बनाने के बारे में लम्बे समय से विचार चल रहा था। मैं देश के रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को बधाई देता हूँ कि उन्होंने रेलवे को गतिशील करने और आम यात्रियों को सुविधा देने वाला बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के साथ सुरक्षा को भी महत्व दिया है। विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की बोगियों में सीसीटीवी केमरे लगाने का निर्णय स्वागतयोग्य है। देश के 400 स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा देने, 24 घंटे 138 हेल्पलाइन जारी रखने, प्रमुख स्टेशनों पर पिकअप-ड्राप की सुविधा देने की घोषणा की है। इसी तरह अब अनारक्षित टिकट लेने के लिये घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। पाँच मिनट में टिकिट मिलेगा। प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप स्टेशनों को आधुनिक तथा विश्व-स्तरीय बनाया जायेगा। खान-पान की व्यवस्था सुधारी जायेगी। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को लोअर बर्थ की सुविधा मिलेगी। कुल मिलाकर यह रेल बजट जन-सामान्य को सुविधा देने वाला है।