• January 12, 2015

राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेला:एक करोड़ से अधिक की व्यवसाय

राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेला:एक करोड़ से अधिक की व्यवसाय

जयपुर -सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने कहा है कि सहकार व्यापार मेला देश की सहकारी संस्थाओं का महासंगम होने के साथ ही आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। उन्होंने बताया कि इसकी लोकप्रियता का इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि एक करोड़ रुपए से अधिक के सहकारी उत्पादों की बिक्री के साथ रामबाग सर्किल पर सात दिनों से चल रहा राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेला कारोबार की नई उंचाइयों के साथ संपन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि देश की 13 प्रदेशों की सहकारी संस्थाओं ने सहकार मेले में हिस्सा लेकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की है।

सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सहकार व्यापार मेले का वास्तविक लाभ किसानों और आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सहकारी संस्थाओं को सीधे किसानों से खरीद के साथ ही ग्रेडिंग, पैकेजिंग व विपणन के क्षेत्र में आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि सहकार मेले में सर्वाधिक बिक्री के लिए शीर्ष संस्थाओं में उपभोक्ता संघ व भण्डारों में कोटा सहकारी उपभोक्ता भण्डार ने पहला स्थान प्राप्त किया।

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्री दीपक उप्रेती ने कहा कि सहकार मेला जयपुरवासियों के जीवन में रच-बस गया है। सहकारी संस्थाएं आमनागरिकों के विश्वास पर खरा उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि जयपुरवासियों को जहां सहकार मेले की प्रतीक्षा रहती है ठीक इसी प्रकार अन्य प्रदेशों की सहकारी संस्थाएं सहकार मेले में भाग लेने के लिए उत्साहित रहती हंै। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के इस मेले में उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम की सहकारी संस्थाएं हिस्सा ले रही हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, प.बंगाल, गुजरात, मणिपुर, नागालैण्ड, तमिलनाडु, झारखण्ड, ओडिशा, असम, उत्तराखण्ड व मध्य प्रदेश आदि राज्यों की सहकारी संस्थाओं ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया है।

श्री उप्रेती ने बताया कि सहकार मेलों के माध्यम से आमआदमी तक सहकारी उत्पादों की पहुंच होने लगी है और इससे सहकारिता की विश्वसनीयता बढ़ी है, उपभोक्ताओं को फायदा होता है और सहकारी संस्थाओं के कारोबार में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने राष्ट्रीय सहकार व्यापार मेला की सफलता के लिए जयपुरवासियों, मीडिया एवं सहकारिता विभाग को बधाई दी और सहकारी प्रयासों की सराहना की।

सहकारिता राज्य मंत्री व प्रमुख सचिव ने मेले में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली संस्थाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कारोबार व प्रदर्शन की दृष्टि से सात श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। इनमें शीर्ष संस्थाओं में उपभोक्ता संघ प्रथम, तिलम संघ द्वितीय व जयपुर डेयरी तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह  जिला उपभोक्ता भण्डारों की श्रेणी में कोटा, उदयपुर  व  भरतपुर उपभोक्ता भण्डार क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विपणन समितियों में मथानियां प्रथम, भीनमाल द्वितीय व उदयपुर तीसरे स्थान पर, महिला सहकारी समितियों में जायसवाल, खातीपुरा व एकता महिला सहकारी समिति पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर व अन्य वर्ग की समितियों में  मित्र मण्डली एसएचजी प्रथम, एलनमूंगते मणिपुर द्वितीय व सुरेश दास केन बेंबू त्रिपुरा तृतीय स्थान पर रही। अन्य प्रदेशों की सहकारी संस्थाओं में पारस वनौषधि देहरादून प्रथम व हिम बुनकर हिमाचल प्रदेश दूसरे एवं इरोड कृषि उत्पादक सहकारी समिति तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रही हैं। राष्ट्रीय सहकारी संस्थाओं मेें ट्राईफैड, ईफको को पुरस्कृत किया गया। मेले मेें श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply