• December 28, 2014

समय पर पूरी हों पेयजल परियोजनाएं – मुख्यमंत्री

समय पर पूरी हों पेयजल परियोजनाएं  – मुख्यमंत्री

जयपुर-मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में चल रही पेयजल परियोजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित गति से हो और कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने इसके लिए लोक निर्माण एवं वित्तीय नियमों में भी आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए।

श्रीमती राजे शनिवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी सभी परियोजनाओं का मौके पर जाकर नियमित निरीक्षण करें और बाधाओं को मौके पर ही दूर किया जाए। उन्होंने राज्य स्तर पर भी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पीएचईडी विभाग द्वारा तैयार प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम (एमआईएस) का प्रस्तुतीकरण देखा और ट्रान्जेक्शन आधारित एमआईएस विकसित करने के निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने बैठक के दौरान प्रदेश में लम्बित पेजयल परियोजनाओं में कब कार्य आवंटित किया गया, मौके पर कार्य कब शुरू हुआ, प्रोजेक्ट के पूरा होने की तिथि क्या थी, कौन-कौन से प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हंै और उनकी देरी की वजह क्या है इस बारे में प्रस्तुतीकरण देखा एवं विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जो फर्मेंं कार्य योजना के अनुरूप समयबद्घ तरीके से कार्य नहीं कर रही हंै, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन ने बताया कि पेयजल परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही रूकावटों को दूर करने के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए जा रहे हंै कि वे भूमि आवंटन, वन एवं पर्यावरण संबंधी स्वीकृति, रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं को अपने स्तर पर बैठक कर जल्द दूर करना सुनिश्चित करें।

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पी एस मेहरा, प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री ओपी सैनी, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अजिताभ शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सचिव श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply