- December 17, 2014
सरकार का एक वर्ष पूर्ण
जयपुर-राज्य सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिले के प्रभारी एवं सम्पदा राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट ने मंगलवार को सूचना केन्द्र परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय प्रदर्शनी का विधिवत फीता खोलकर उद्घाटन कर किया।
प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने एक वर्ष के तथा जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय ने सरकार आपके द्वार सहित विकास गतिविधियों के करीब 70 रंगीन फोटोग्राफ के माध्यम से विकासात्मक झांकी प्रस्तुत की गई है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार के बीकानेर, भरतपुर एवं उदयपुर संभाग में सरकार आपके द्वार में आमजन की जनसुनवाई एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित परिवारों की झलक के साथ ही मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सुशासन, औद्योगिक विकास, विभिन्न योजनाओं में निवेश आदि के फोटोग्राफ भी प्रर्दशित किए गए हैं।
विशेष रूप से देखी बांसवाड़ा की फोटोगैलेरी को
प्रभारी मंत्री श्री खांट ने प्रदर्शनी में विशेष रूप से बनाई फोटो गैलीेरी को देखा और सरकार आपके द्वार अभियान की विभिन्न फोटोग्राफस् देखकर सरकार के कार्यो की सराहना की।
विकास के विजन के साथ बढ़ेगा राज्य एवं जिला : सम्पदा राज्यमंत्री
प्रभारी मंत्री श्री जीतमल खांट ने कहा है कि विंजन के सोच के साथ समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए राज्य को देश में अग्रणी स्थान पर लाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे।
श्री खांट मंगलवार को सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सूचना केन्द्र सभागार में ÓÓ जिला दर्शन ÓÓ पुस्तिका के विधिवत लोकापर्ण करने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक वर्ष में राज्य के विकास को नई गति दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने आम जन की समस्याओं से रूबरू होने के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार अभियान के माध्यम से उनकी समस्याओं को उनके द्वार जाकर सुना और हाथों हाथ समस्या का समाधान करने की पहल की है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मूलभूत आवश्यकताओं बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं सड़क की सुविधाओं हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसका पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में दौ सौ पचास की आबादी वाले प्रत्येक गांव में डामरीकरण करवाने के भी प्रयास किए जाएगें।
अच्छे दिनों की शुरूआत
श्री खांट ने कहा कि देश एवं प्रदेश में अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई है और केन्द्र सरकार ने सत्ता संभालने के बाद लगातार पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में भारी कमी आई है जिससे आमजन को काफी राहत एवं सुकून महसूस हुआ है जो अच्छे दिनों की शुरूआत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है जो राज्य के विकास को नई उड़ान व ऊचाई प्रदान करेगी ।
—